Logo

RSV वायरस क्या होता है, जानें क्या है उसके लक्षण?

सर्दियों में RSV संक्रमण बढ़ जाता है, खासकर बच्चों में. लक्षण हैं खांसी, तेज सांस, बुखार। बचाव के लिए हाथ धोएं, ठंडी हवा से बचाएं और भीड़ से दूर रखें.

👤 Samachaar Desk 26 Nov 2025 08:44 PM

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और तापमान कम होने के साथ कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. इस मौसम में रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) के मामले भी बढ़ जाते हैं. RSV क्या है और सर्दियों में इसके केस क्यों बढ़ते हैं, इस बारे में जानने के लिए TV9 ने दिल्ली AIIMS के पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. हिमांशु भदानी से बातचीत की.

RSV क्या है?

डॉ. हिमांशु भदानी बताते हैं कि RSV फेफड़ों और श्वसन तंत्र में संक्रमण पैदा करता है. यह वायरस इतना आम है कि ज़्यादातर बच्चे 2 साल की उम्र तक इससे संक्रमित हो जाते हैं. बड़े लोग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बच्चों में केस ज्यादा देखे जाते हैं. कुछ मामलों में यह गंभीर भी हो सकता है, खासकर:

12 महीने या उससे कम उम्र के शिशु समय से पहले जन्मे शिशु हार्ट और फेफड़ों की समस्या वाले लोग कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग

सर्दियों में क्यों बढ़ते हैं केस?

RSV सालभर हो सकता है, लेकिन सर्दियों में इसके केस बढ़ जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि:

ठंडी हवा में नमी कम होती है और वायरस तेजी से फैलता है शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है

डॉ. भदानी बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में RSV कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, अधिकतम 2 सप्ताह में. लेकिन यदि लक्षण गंभीर हों, जैसे लगातार खांसी, तेज सांस आना या सीने में घरघराहट, तो तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.

RSV के शुरुआती लक्षण

ठंड लगना शरीर में तेज दर्द गले में खराश या दर्द नाक बहना या बंद होना हल्का बुखार तेज सांस लेना

बचाव के तरीके

बच्चों को ठंडी हवा से बचाएं बार-बार हाथ धोएं भीड़भाड़ वाली जगहों में बच्चों को ले जाने से बचें