Prince Narula And Elvish Yadav Song: गाने में एल्विश यादव भी शामिल थे, लेकिन वीडियो में उनके चेहरे को ब्लर कर दिया गया है और उनके चेहरे पर “Error” लिखा दिखता है. ऐसा लगता है कि वीडियो शूट एल्विश और प्रिंस के झगड़े से पहले हुआ था, लेकिन रिलीज होने के बाद यह विवाद और चर्चा का विषय बन गया. गाना लगभग 4 मिनट 11 सेकेंड लंबा है और वीडियो में कई जगह एल्विश के सीन ब्लर के साथ दिखाए गए हैं.
‘बोलेरो’ एक हरियाणवी गाना है. इसके लिरिक्स और संगीत रईस ने तैयार किए हैं. गाने को प्रिंस नरूला और कोमल चौधरी ने अपनी आवाज दी है. वीडियो का कोरियोग्राफी पेरी शीतल ने किया है. यूट्यूब पर यह गाना म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं. वहीं प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. कुछ समय पहले एक कॉन्सर्ट में प्रिंस ने एल्विश पर निशाना साधा और कहा कि कोई भी उनके या सिद्धार्थ शुक्ला की जगह नहीं ले सकता. जब ऑडियंस एल्विश का नाम लेने लगी, तो प्रिंस ने मिडिल फिंगर दिखाया.
इस पर एल्विश ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि वे किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते और यह झगड़ा उनके मुताबिक आसिम की ओर से शुरू हुआ. एल्विश ने कहा कि अगर आसिम यह बात उनके सामने कह देते तो कोई बात होती.