Logo

Cold Alert! अब इन 4 राज्यों में चलेगी कड़ाके की शीतलहर, तो दक्षिण भारत में मचेगी बारिश की तबाही

Weather Update: देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है! राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर की चेतावनी, जबकि तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट. जानें आने वाले दिनों का मौसम अपडेट.

👤 Samachaar Desk 09 Nov 2025 02:54 PM

देशभर में नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की ठंडी हवाएं अब लोगों को कंपकंपी महसूस कराने लगी हैं. मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले दिनों में चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर की स्थिति बनने वाली है. वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर और मध्य भारत में बढ़ेगी ठंड, तापमान गिरेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 नवंबर को पूर्वी राजस्थान, और 9 से 11 नवंबर तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

इसके अलावा, दक्षिण हरियाणा, उत्तर पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भी अगले चार से पांच दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. कई जगहों पर सुबह कोहरा छाने और दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी हो गया है, जो हिमालयी क्षेत्रों से ठंडी हवा लेकर आ रही है. यही कारण है कि सर्दी की रफ्तार अब और तेज होगी.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जहां एक तरफ उत्तर भारत में तापमान गिर रहा है, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार

9, 12 और 13 नवंबर को तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 9 और 10 नवंबर को केरल और माहे में भी कई जगहों पर बिजली के साथ बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

यह बारिश उत्तर-पूर्वी मानसून की वजह से हो रही है, जो इस समय तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में सक्रिय है. IMD ने इन राज्यों के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

इन राज्यों में चलेगी कड़ाके की शीतलहर

IMD ने चेतावनी दी है कि पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रभाव रहेगा. मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पश्चिम झारखंड और दक्षिण हरियाणा में रात का तापमान सामान्य से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे रहेगा. पूर्वोत्तर भारत में भी अगले दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बदलते मौसम में सेहत का खास ध्यान रखें.बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं. रात और सुबह बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. दक्षिण भारत के लोगों से अपील है कि भारी बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें. वाहन चलाते समय कोहरे की स्थिति में हेडलाइट्स का प्रयोग करें.

भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. जहां उत्तर और मध्य भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश का असर थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 7 से 10 दिन मौसम के लिहाज से बेहद अहम होंगे — एक तरफ ठंड बढ़ेगी तो दूसरी तरफ बारिश से कई दक्षिणी इलाके भीगे रहेंगे.