Logo

टप्पू की वापसी पर खुलासा! भव्या गांधी बोले, “अगर मौका मिला तो जरूर लौटूंगा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में”

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी भव्या गांधी ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया. बोले – अगर मौका मिला तो शो में जरूर लौटूंगा. फैंस बोले – “हमारे असली टप्पू को वापस लाओ.”

👤 Samachaar Desk 09 Nov 2025 01:39 PM

टीवी का सबसे हिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक हैं टप्पू, यानी भव्या गांधी. उन्होंने बचपन में इस शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2008 से लेकर 2017 तक टप्पू का रोल निभाया. उनकी मासूमियत और मस्ती ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. लेकिन शो छोड़ने के बाद से फैंस लगातार यही जानना चाहते थे कि क्या भव्या एक बार फिर गोकुलधाम सोसाइटी में लौटेंगे? अब इस सवाल का जवाब खुद भव्या गांधी ने दे दिया है.

इंटरव्यू में भव्या गांधी ने बताया अपना अनुभव

हाल ही में भव्या गांधी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में शो से जुड़ी कई बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि जब वह ‘तारक मेहता’ का हिस्सा थे, तब वह बहुत छोटे थे. उन्होंने कहा, “मुझे उस वक्त नहीं पता था कि शो से कितने पैसे मिलते थे, क्योंकि सारे पैसे मम्मी-पापा ही संभालते थे. मैंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता था. मैंने गुजराती फिल्मों की ओर रुख किया और अब वहां भी अपनी पहचान बना ली है.”

भव्या ने यह भी बताया कि इस शो ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. यह सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि उनके बचपन और करियर की सबसे खास यादों में से एक है.

टप्पू की वापसी पर क्या बोले भव्या गांधी?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दोबारा लौटना चाहेंगे, तो भव्या ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा. मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का एक क्लोजर पूरा हो गया हो. इस शो ने मुझे पहचान दी है और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. कई लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे असली टप्पू को वापस लाओ!”

शो की स्टारकास्ट अब भी कर रही है धमाल

वर्तमान में शो में दिलीप जोशी (जेठालाल), मुनमुन दत्ता (बबीता जी), मंदार चंदवडकर (बघा), सुनयना फौजदार (अंजलि भाभी), सचिन श्रॉफ (तारक मेहता) और श्याम पाठक (पोपटलाल) जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसा रहे हैं.

हालांकि फैंस आज भी पुराने टप्पू और सोनू की जोड़ी को मिस करते हैं. अगर भव्या की वापसी होती है, तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.