प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 74वें जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर मध्य प्रदेश के धार में देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन हमने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर उनके ठिकानों को जड़ से उखाड़ दिया.
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधिचि का त्याग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा कि इन्हीं आदर्शों से प्रेरणा लेकर भारत मां की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय वीर जवानों ने कुछ ही पलों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कल ही दुनिया ने देखा कि कैसे एक पाकिस्तानी आतंकी रो-रोकर अपनी दुर्दशा बयां कर रहा था.”
पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर भी पीएम मोदी ने सख्त रुख दिखाया. उन्होंने कहा, “ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है. ये भारत घर में घुसकर मारता है.” उनका यह बयान लोगों में जोश और आत्मविश्वास भर गया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 17 सितंबर के ऐतिहासिक महत्व की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसी दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण दुनिया ने देखा था, जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कर भारत में शामिल किया. उन्होंने कहा कि दशकों तक इस उपलब्धि को याद नहीं किया गया, लेकिन उनकी सरकार ने इसे अमर कर दिया.
पीएम मोदी का पूरा भाषण राष्ट्रवाद और आत्मविश्वास से भरपूर रहा. उन्होंने साफ कहा कि आज का भारत आतंकवाद और धमकियों से घबराने वाला नहीं है, बल्कि हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेगा.