आज के समय में हर यूजर चाहता है कि उसे कम पैसों में ज्यादा सुविधाएं मिलें. खासकर जब बात मोबाइल रिचार्ज की हो, तो लोग सबसे किफायती प्लान की तलाश करते हैं. ऐसे में Reliance Jio ने अपने JioPhone और JioPhone Prime यूजर्स के लिए एक बेहतरीन और बेहद सस्ता ऑफर पेश किया है. महज ₹91 में मिलने वाला यs प्लान न सिर्फ डेटा बल्कि कॉलिंग और SMS की सुविधा भी देता है.
इस प्लान के साथ रोजाना 100MB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.
साथ ही 200MB अतिरिक्त डेटा भी यूजर्स को दिया जाएगा.
कुल मिलाकर पूरे 28 दिनों में आपको लगभग 3GB डेटा मिलेगा.
डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी.
इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 SMS का फायदा भी मिलेगा.
यानी सिर्फ डेटा वाउचर नहीं, बल्कि एक कंप्लीट पैक है जिसमें इंटरनेट, कॉलिंग और SMS सब कुछ शामिल है.
₹91 वाला Jio प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन ध्यान रहे – यह प्लान केवल JioPhone और JioPhone Prime मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है. इसके साथ कंपनी की तरफ से Jio Cloud Storage और Jio TV का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.
Reliance Jio सिर्फ ₹91 का ही नहीं, बल्कि कई और सस्ते प्लान ऑफर करता है:
₹75 प्लान – 23 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 0.1GB डेटा, 200MB बोनस डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS. इसके साथ Jio TV और Jio Cloud Storage का फायदा भी मिलता है. इसके अलावा Jio Phone यूजर्स के लिए ₹125, ₹152, ₹186, ₹223 और ₹895 वाले प्लान्स भी उपलब्ध हैं. खासकर ₹895 वाला प्लान बेहद किफायती है, जो सिर्फ एक बार के रिचार्ज में पूरे 336 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है.