Logo

आधार कार्ड खो गया और नंबर भी याद नहीं? UIDAI ने बताया ऐसा सीक्रेट तरीका जिससे मिनटों में मिलेगा आपका आधार!

आधार कार्ड खो गया और नंबर भी याद नहीं? घबराइए मत! UIDAI ने ऐसे सीक्रेट रास्ते बताए हैं, जिनसे आप मिनटों में दोबारा अपना आधार नंबर और ई-आधार पा सकते हैं. लेकिन शर्त ये है कि सही स्टेप्स पता हों… वरना आपका आधार हाथ से निकल सकता है!

👤 Samachaar Desk 27 Aug 2025 08:51 PM

आज के दौर में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर छोटी-बड़ी जरूरत का अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खुलवाने से लेकर मोबाइल नंबर लेने तक और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर पेंशन तक – हर जगह आधार अनिवार्य है. लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और आधार नंबर भी याद न हो, तो क्या होगा?

दरअसल, ये समस्या कई लोगों के साथ होती है, लेकिन अच्छी बात ये है कि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने इसका आसान समाधान उपलब्ध कराया है. यानी आपको घबराने की जरूरत नहीं, बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप अपना आधार नंबर व ई-आधार दोबारा हासिल कर सकते हैं – वो भी बिना ज्यादा दौड़भाग किए.

ऑनलाइन ऐसे मिलेगा खोया हुआ आधार नंबर

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना आधार नंबर निकाल सकते हैं.

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां "Retrieve Lost UID/EID" (आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर पुनः प्राप्त करें) ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.

जैसे ही OTP वेरिफाई होगा, स्क्रीन पर आपका आधार नंबर या EID दिख जाएगा. इसके बाद आप उसी वेबसाइट से ई-आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.

mAadhaar ऐप से भी मिलेगा समाधान

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए UIDAI का mAadhaar ऐप बेहद मददगार है.

ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. लॉगिन करने के बाद "Retrieve UID/EID" ऑप्शन चुनें. अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें. OTP दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आपका आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दिख जाएगा.

इतना ही नहीं, ऐप से आप सीधे ई-आधार डाउनलोड करके अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर लिंक न हो तो क्या है रास्ता?

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो ऑनलाइन और ऐप दोनों तरीके काम नहीं करेंगे. इस स्थिति में आपको ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी.

नजदीकी आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र जाएं. वहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पता दें. इसके बाद आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा.

सारी जानकारी सही होने पर आपको तुरंत आधार नंबर और ई-आधार की कॉपी दे दी जाएगी. अगर चाहें, तो वहीं से लगभग 30 रुपये देकर आधार का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.