Jammu 65 Train Cancel : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. खासकर चक्की नदी में बाढ़ और मिट्टी धंसने (लैंडस्लाइड) की वजह से कई रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यही कारण है कि रेलवे को सेवाएं रोकनी पड़ी हैं.
कुल 65 ट्रेनें रद्द (Cancel) कर दी गई हैं. कई ट्रेनों का मार्ग बदल (Diversion) दिया गया है. कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते ही रोककर गंतव्य छोटा कर दिया गया है.
इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ा है जो जम्मू से दिल्ली, वाराणसी, चेन्नई, गुवाहाटी और अन्य बड़े शहरों की ओर यात्रा कर रहे थे.
उत्तर रेलवे ने साफ किया है कि जब तक ट्रैक की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती और हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक सेवाएं बहाल नहीं होंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन और रूट डायवर्जन किए गए हैं.
रेलवे ने राहत के तौर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं:
जम्मू–बनारस स्पेशल (02238): दोपहर 3:45 बजे रवाना हुई, 1200–1400 यात्री सवार.
जम्मू–नई दिल्ली स्पेशल (04680): शाम 5:40 बजे रवाना हुई, करीब 1200 यात्री सवार.
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में किया गया.
कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की जानकारी:
दिल्ली सराय रोहिल्ला – जम्मू तवी
नई दिल्ली – जम्मू तवी
श्री माता वैष्णो देवी कटरा – चेन्नई
जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
अजमेर – जम्मू पूजा एक्सप्रेस
पुणे – जम्मू तवी
गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस
(रेलवे ने कैंसिल और डायवर्ट की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है.)
कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं ताकि यात्रियों को आंशिक राहत मिल सके:
कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी – जम्मू तवी एक्सप्रेस
हावड़ा – जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस
झांसी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर ट्रेन का स्टेटस चेक करें. स्टेशन जाने से पहले रेलवे हेल्पलाइन पर जानकारी लें. मौसम और ट्रैक की स्थिति बदलने से अचानक कैंसिलेशन या डायवर्जन संभव है. अगर यात्रा बहुत जरूरी नहीं है तो फिलहाल स्थगित कर दें.