Logo

करोड़ों की प्रॉपर्टीज, फार्महाउस और बिजनेस… साइड रोल करके भी मोटी कमाई कर रहे हैं सुनील शेट्टी

मुंबई के करोड़ों के अपार्टमेंट से लेकर खंडाला के फार्महाउस और महंगी कारों तक उनकी दौलत का जलवा बरकरार है. फिल्मों से दूर होने के बावजूद उनकी कमाई करोड़ों में है और फिटनेस रूटीन उन्हें आज भी यंग स्टार बना देता है.

👤 Samachaar Desk 28 Aug 2025 08:02 PM

बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर अपनी खास पहचान बनाने वाले सुनील शेट्टी ने 90 और 2000 के दशक में बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया. लंबे समय से वो फिल्मों में लीड रोल में नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग 125 करोड़ रुपए बताई जाती है.

शानदार प्रॉपर्टीज के मालिक

सुनील शेट्टी के पास कई आलीशान प्रॉपर्टीज हैं जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं.

मुंबई की अल्टामाउंट रोड पर उनका एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 15 से 20 करोड़ रुपए है. खंडाला में ‘जहान’ नाम का फार्महाउस उनका सबसे चर्चित ठिकाना है, जो 5 एकड़ में फैला है और जिसकी वैल्यू करीब 20 करोड़ रुपए आंकी जाती है. इसके अलावा, उन्होंने देशभर में रियल एस्टेट और अन्य प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया हुआ है.

लग्जरी कारों का शौक

कारों का जुनून रखने वाले सुनील शेट्टी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.

लैंड रोवर डिफेंडर, हमर H2 और BMW X5 उनकी कलेक्शन की खास गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, MG कॉमेट EV और मर्सिडीज-बेंज GLS 350D जैसी महंगी कारें भी शामिल हैं.

कमाई के अलग-अलग स्रोत

भले ही फिल्मों में अब उनकी मौजूदगी कम हो, लेकिन उनकी कमाई के कई सोर्स हैं.

एक फिल्म के लिए वो करीब 2 से 3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से उन्हें 35 से 50 लाख रुपए की कमाई होती है. उनकी एक ऑनलाइन कास्टिंग कंपनी है – एफटीसी (F… The Couch). साथ ही, वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में ‘मुंबई हीरोज’ टीम के कप्तान भी हैं.

फिटनेस है सबसे बड़ी ताकत

64 साल की उम्र में भी सुनील शेट्टी की फिटनेस हर किसी के लिए प्रेरणा है.

वो सुबह जल्दी उठकर करीब 45 मिनट का वर्कआउट करते हैं. अपने खान-पान को कंट्रोल रखते हैं और रात का खाना शाम 7 बजे तक खत्म कर लेते हैं. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि डिसिप्लिन और निरंतरता ही उनकी फिटनेस का राज है.