Border 2 News: बॉलीवुड की चर्चित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. सालों बाद एक बार फिर देशभक्ति से जुड़ी इस कहानी को बड़े पर्दे पर देखने की तैयारी है.
जेपी दत्ता की इस फिल्म में कुछ पुराने चेहरों की वापसी हो रही है, वहीं कई नए कलाकार भी कहानी का हिस्सा बने हैं. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह भी शामिल हैं.
हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ट्रेलर में देशभक्ति, जज्बा और सैनिकों की जिंदगी की झलक देखने को मिली, जिसने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग के दौरान ली गई करीब 15 तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में सनी कभी सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं, तो कहीं जीप के पास खड़े दिख रहे हैं.
कुछ तस्वीरों में सनी देओल वरुण धवन के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, एक फोटो में वह मूंगफली खाते दिखे और एक तस्वीर में फिल्म का क्लैप पकड़े हुए नजर आए. हर तस्वीर शूटिंग के माहौल और फिल्म की मेहनत को दर्शाती है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देशभक्ति और भावनाओं से जुड़ी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.