Logo

इंडिगो की उड़ान और ऊँची: 30 नए A350 विमानों का ऑर्डर

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बेड़े को और मजबूत करते हुए एयरबस को 30 नए ए350 विमानों का ऑर्डर दिया है।

👤 Saurabh 01 Jun 2025 06:52 PM

इंडिगो ने रविवार को ऐलान किया कि उसने एयरबस A350 विमानों के लिए 30 और यूनिट्स का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर पहले से दिए गए 30 विमानों के अतिरिक्त है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि इन विमानों की डिलीवरी 2027 से शुरू होगी।

एल्बर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पिछले साल हमने 30 फर्म ऑर्डर के साथ 70 अतिरिक्त विमानों के खरीद अधिकार लिए थे। आज हम उन 70 में से 30 को फर्म ऑर्डर में बदलने का इरादा घोषित कर रहे हैं।" इस मौके पर इंडिगो और एयरबस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए।

अप्रैल 2024 में इंडिगो ने पहली बार A350 विमानों का ऑर्डर दिया था और भविष्य के लिए 70 और विमान खरीदने का विकल्प रखा था। अब इन 30 और विमानों के साथ इंडिगो के लॉन्ग-हॉल अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के विस्तार की योजना को और मजबूती मिली है।

फिलहाल, इंडिगो के पास 900 से ज़्यादा विमानों का ऑर्डर है, जिनकी डिलीवरी आने वाले वर्षों में होगी। जून 2023 में इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 विमानों का ऑर्डर देकर दुनिया का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर दर्ज किया था। A320 फैमिली विमानों की ऑर्डरबुक अब लगभग 1,000 विमानों की है, जो अगले दशक में डिलीवर होंगे।

इंडिगो ने कहा है कि ये ऑर्डर न केवल एयरलाइन के नेटवर्क को विस्तार और मजबूती देंगे, बल्कि भारत को वैश्विक विमानन नेतृत्व देने के सरकार के मिशन में भी कंपनी की अहम भूमिका तय करेंगे।