Logo

यूक्रेन का करारा जवाब: एयरबेस पर हमला, 40 रूसी विमान तबाह

यूक्रेन ने रविवार को एक बड़ा ड्रोन हमला कर रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 40 से ज्यादा रूसी विमान तबाह हो गए।

👤 Sagar 01 Jun 2025 08:43 PM

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने रविवार को रूस पर एक बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 40 से अधिक रूसी सैन्य विमान तबाह हो गए। यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने कहा कि ये हमले टीयू-95 और टीयू-22 जैसे बमवर्षक विमानों पर किए गए, जो यूक्रेन पर लंबी दूरी की मिसाइलें छोड़ने के लिए इस्तेमाल होते हैं।

कहाँ-कहाँ हुआ हमला?

इरकुत्स्क क्षेत्र की एक सैन्य यूनिट पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया। ओलेन्या एयरबेस (मरमंस्क क्षेत्र) के पास धमाके और भारी धुआं देखा गया। यह एयरबेस रूस की रणनीतिक परमाणु विमानन सुविधाओं में से एक है। हालांकि, इन हमलों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर पुष्टि होती है, तो यह रूस के सैन्य ढांचे पर सबसे बड़ा और संवेदनशील हमला माना जाएगा।

किसी के घायल होने की खबर नहीं

अब तक इस ड्रोन हमले में किसी के हताहत या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

कुछ दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था:

367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं

13 लोगों की मौत, जिनमें 3 बच्चे भी थे

हमले कीव, खार्किव, मायकोलाइव, टेरनोपिल और खमेलनित्सकी शहरों में हुए

यूक्रेन ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें गिरा दीं, फिर भी काफी नुकसान हुआ

रूस का जवाबी दावा रूस ने कहा कि उन्होंने भी 95 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए, जिनमें से कुछ मॉस्को पर हमले की कोशिश कर रहे थे।

शांति की पहल

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (UNSC) में 30 दिन का युद्धविराम प्रस्ताव रखा है

इसमें जमीन, हवा और समुद्र – सभी तरह के हमलों पर रोक की बात है

यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी, लेकिन रूस ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया

शांति वार्ता 16 मई को बिना किसी समझौते के खत्म हो गई

अगली बैठक इस्तांबुल में प्रस्तावित है