Logo

सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या की साजिश कैसे रची: चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे

मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्या केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। जांच में खुलासा हुआ कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन भाड़े के हमलावरों के साथ मिलकर हनीमून ट्रिप के दौरान राजा की हत्या की।

👤 Saurabh 07 Sep 2025 04:18 PM

मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। राजा की हत्या मई में हनीमून ट्रिप के दौरान सोहरा (मेघालय) में हुई थी। चार्जशीट के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन भाड़े के सुपारी किलर विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने मिलकर यह साजिश रची थी।

हत्या की प्लानिंग

सोनम ने 11 मई को इंदौर में राजा से शादी की थी, लेकिन वह पहले से ही राज कुशवाहा के साथ रिश्ते में थी।

शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हनीमून का बहाना बनाकर वे शिलांग और फिर सोहरा पहुंचे।

सोनम और कुशवाहा ने राजा को मारने की तीन बार कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

आखिरकार 23 मई को, सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स के पास तीनों भाड़े के हमलावरों ने राजा पर कुल्हाड़ियों से हमला किया। सोनम वहीं मौजूद थी।

हत्या के बाद शव को खाई में फेंक दिया गया।

घटनाक्रम की टाइमलाइन

11 मई: इंदौर में शादी।

20 मई: हनीमून के लिए शिलांग और सोहरा यात्रा।

23 मई: राजा की हत्या।

26 मई: लापता होने की रिपोर्ट।

31 मई: सोहरा में लावारिस स्कूटर मिला।

2 जून: खाई से राजा का शव बरामद।

8-11 जून: सोनम, कुशवाहा और तीनों हमलावर गिरफ्तार।

22-25 जून: सबूत मिटाने के आरोप में तीन और लोग गिरफ्तार।

पीड़ित परिवार की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। उन्होंने सोनम और बाकी सभी अपराधियों को मौत की सज़ा देने की मांग की।