Happy Diwali 2025 : दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों और रोशनी का उत्सव है. इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर अपने रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं. डिजिटल युग में अब ये शुभकामनाएं भी खास और क्रिएटिव हो गई हैं. WhatsApp वीडियो स्टेटस के जरिए अब लोग अपने जज़्बात और प्यार को और बेहतर ढंग से व्यक्त कर रहे हैं. अगर आप भी इस दिवाली 2025 को कुछ खास अंदाज में मनाना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस के जरिए शुभकामनाएं देना एक शानदार विकल्प हो सकता है.
दिवाली के दिन हर कोई अपने स्टेटस को कुछ खास बनाना चाहता है. रंग-बिरंगे दीयों, पारंपरिक संगीत और शुभकामनाओं से भरे वीडियो स्टेटस अब लोगों के बीच एक नया ट्रेंड बन गए हैं. आप भी इन वीडियो की मदद से अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को डिजिटल तरीके से दिल से बधाई दे सकते हैं.
अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play Store खोलें और सर्च बार में “Diwali Status Video” टाइप करें. आपको कई सारे फ्री और पेड ऐप्स मिल जाएंगे.
अच्छे रिव्यू और 4+ रेटिंग वाले ऐप चुनें ताकि आपको क्वालिटी कंटेंट मिले. एक बार ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप आसानी से HD वीडियो स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं.
ज्यादातर ऐप्स में डायरेक्ट "Set as WhatsApp Status" का ऑप्शन होता है. इससे आप बिना गैलरी में सेव किए सीधे वीडियो स्टेटस लगा सकते हैं.
अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने ऐसा दिवाली स्टेटस लगाया है जो आपको भी लगाना है, तो दो आसान उपाय हैं: सीधे उनसे वीडियो मांग लें, यह सबसे सरल तरीका है. या फिर Status Saver ऐप का इस्तेमाल करें, जिसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप्स आपके फोन में दिख रहे किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को सेव कर लेते हैं.
दिवाली से पहले धनतेरस आता है, जिसे लक्ष्मी और धन की पूजा का दिन माना जाता है. इस खास मौके पर भी आप खूबसूरत वीडियो स्टेटस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. YouTube, Pinterest और Google पर “Happy Dhanteras WhatsApp Status Video Download” सर्च करें. आपको भक्तिमय गीतों, मंत्रों और पारंपरिक क्लिप्स वाले वीडियो मिल जाएंगे. Canva, Pexels और Unsplash जैसे फ्री प्लेटफॉर्म्स पर HD टेम्पलेट्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी शुभकामनाएं सबसे अलग और पर्सनल लगे, तो अब आप AI टूल्स की मदद से खुद का वीडियो स्टेटस बना सकते हैं.
ChatGPT से आप स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं जो भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली हो. Canva और अन्य AI वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि InVideo, Lumen5 आदि पर आप खुद की वीडियो क्लिप तैयार कर सकते हैं, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, शुभकामनाएं और फोटो भी शामिल कर सकते हैं. ऐसे कस्टम वीडियो स्टेटस देखने में जितने सुंदर होते हैं, उतने ही ज्यादा दिल से जुड़ते हैं.