Logo

Ahmedabad Plane Crash: क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे सवार

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान (AI171) उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे।

👤 Saurabh 12 Jun 2025 03:02 PM

Vijay Rupani On Crashed Fligh: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे ऐसा बताया जा रहा है।

यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। हादसे के बाद घटनास्थल से घना काला धुआं और धूल का गुबार उठता देखा गया।

विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जिन्हें 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव है, जबकि सह-पायलट के पास 1100 घंटे का अनुभव था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान ने ‘मेडे कॉल’ (आपातकालीन संदेश) भेजा, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

इस हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि वह स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है और सभी एजेंसियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने के प्रयास जारी हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर रवाना कर दी गई हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।