Logo

अहमदाबाद में विमान हादसा: लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री सवार

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आई तस्वीरों में एयरपोर्ट से घना काला धुआं उठता हुआ देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

👤 Saurabh 12 Jun 2025 02:19 PM

Air India Plane Crashगुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल की 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा मेघानी इलाके के पास हुआ, जो एयरपोर्ट के नजदीक है।

फिलहाल हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में तकनीकी खराबी आने की आशंका जताई जा रही है। एयरपोर्ट और एयर इंडिया की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

ANI के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं, ताकि परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।

यह हादसा न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान आना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

अमित शाह ने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्रनर से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार हर तरह की मदद देगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहीं ये बात

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आज, 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 एक हादसे का शिकार हो गई। अभी हम इस घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और जैसे ही कुछ साफ़ होगा, हम आगे की जानकारी जल्द साझा करेंगे।

गांधीनगर और वडोदरा से भेजीं जा रहीं एनडीआरएफ की टीम

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) ने बताया कि विमान हादसे की जगह पर मदद के लिए गांधीनगर से उनकी 90 जवानों वाली तीन टीमें भेजी गई हैं। इसके अलावा वडोदरा से भी तीन और टीमें रवाना की जा रही हैं।

खबर लिखी जा रही है...