Logo

रेल सेवाओं पर बारिश का सीधा वार – 54 ट्रेनें रद्द, 43 का रूट बदलने से यात्रियों में हड़कंप!

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे पुराना यमुना पुल बंद कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 54 ट्रेनें कैंसिल और कई का रूट डायवर्ट कर दिया है.

👤 Samachaar Desk 03 Sep 2025 08:59 PM

दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की मार झेल रहा है. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि प्रशासन को कई एहतियाती कदम उठाने पड़े हैं. खासकर पुराने यमुना पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में खतरे को देखते हुए यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है.

लगातार बारिश ने यमुना नदी को खतरे के निशान के करीब पहुंचा दिया है. पानी बढ़ने के कारण पुराने यमुना पुल पर ट्रैफिक रोकना पड़ा, जिससे न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई बल्कि रेलवे सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ा है.

रेल सेवाओं पर पड़ा बड़ा असर

बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति ने दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित कर दी है. कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तो कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए हैं.

कितनी ट्रेनें कैंसिल और कितनी डायवर्ट हुईं?

रेलवे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 54 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा 43 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है ताकि यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सके. वहीं 20 ट्रेनों को उनके शुरुआती स्टेशन से आगे से शुरू किया जा रहा है और 21 ट्रेनों को आखिरी स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया जाएगा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें.

उत्तर रेलवे पर भी बारिश का असर

बारिश का असर सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 30 सितंबर तक जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 68 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि इनमें से 24 ट्रेनों को फिर से चलाने की तैयारी भी चल रही है.

क्यों ठप हुई रेल सेवाएं?

अधिकारियों के अनुसार, पठानकोट-जम्मू मंडल में कई जगह ट्रैक टूट गए हैं. 26 अगस्त से लगातार बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने वहां सड़क और रेल यातायात दोनों को प्रभावित किया है. नतीजतन, जम्मू क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हैं.

यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट

रेलवे ने साफ कर दिया है कि हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले अपनी ट्रेन की ताज़ा स्थिति चेक करने और प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की गई है.