Logo

8BHK अपार्टमेंट से लेकर 1939 की विंटेज जगुआर तक – टाइगर श्रॉफ की शान-ओ-शौकत देखकर यकीन नहीं होगा!

जैकी श्रॉफ के बच्चे टाइगर और कृष्णा शोहरत से दूर हैं, लेकिन अमीरी के मामले में दोनों चमकते सितारे हैं. करोड़ों की नेटवर्थ और लग्जरी गाड़ियों के बीच किसने मारी बाजी-भाई टाइगर या बहन कृष्णा?

👤 Samachaar Desk 03 Sep 2025 09:24 PM

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ हमेशा चर्चा में रहते हैं. जहां टाइगर ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई, वहीं कृष्णा ने ग्लैमर और बिजनेस वर्ल्ड में अलग जगह बनाई है. भले ही दोनों ने पिता जैसी शोहरत हासिल न की हो, लेकिन दौलत और लग्जरी लाइफस्टाइल में ये किसी से पीछे नहीं हैं. खास बात यह है कि कमाई और नेटवर्थ में टाइगर अपनी बहन कृष्णा से कई गुना आगे निकल चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है और एक्टर को इससे काफी उम्मीदें हैं. वजह साफ है- पिछले पांच साल से उनके खाते में कोई बड़ी हिट दर्ज नहीं हुई. ‘बागी 3’ (2020) उनकी आखिरी सफल फिल्म रही. लेकिन, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद टाइगर की लाइफस्टाइल और नेटवर्थ में कोई फर्क नहीं पड़ा. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट बताती है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 248 करोड़ रुपए है.

करोड़ों के बंगले और लग्जरी गाड़ियां

टाइगर मुंबई के खार इलाके में 8BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. यही नहीं, उनका पुणे में भी एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपए है. इस प्रॉपर्टी से उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपए किराया मिलता है. उनके कार कलेक्शन में लग्जरी और विंटेज गाड़ियों का अनोखा संगम देखने को मिलता है. BMW M5, BMW 5 सीरीज, विंटेज 1939 जगुआर SS100, टोयोटा इनोवा, बेंटले और BMW 3-सीरीज ग्रैन लिमोजीन जैसी कारें उनकी गैराज की शोभा बढ़ाती हैं.

कृष्णा श्रॉफ: बिजनेस और फिटनेस वर्ल्ड की क्वीन

दूसरी ओर, कृष्णा श्रॉफ एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं. वह एक आंत्रप्रेन्योर, फिल्म मेकर, फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इन दिनों वह रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. हालांकि, उनकी नेटवर्थ भाई टाइगर से कहीं कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा की कुल संपत्ति लगभग 41 करोड़ रुपए है.

लग्जरी कारों की शौकीन कृष्णा

कृष्णा भी कारों की बड़ी शौकीन हैं. उनके पास हमर H2 SUV, मर्सिडीज-बेंज G-क्लास और BMW 5 सीरीज जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

भले ही टाइगर और कृष्णा, जैकी श्रॉफ जैसी स्टारडम तक न पहुंचे हों, लेकिन दौलत और आलीशान लाइफस्टाइल में दोनों किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. फर्क बस इतना है कि टाइगर श्रॉफ अपनी नेटवर्थ और कमाई में बहन कृष्णा से कहीं ज्यादा आगे निकल चुके हैं.