Logo

शादी के 4 साल में दूसरी बार बनीं गौहर खान मां, पहले बेटे जेहान के बाद अब आया नन्हा प्रिंस

Gauhar Khan and Zaid Darbar : गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. 1 सितंबर को कपल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया और 3 सितंबर को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर की. फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं, जबकि बड़े बेटे जेहान भी नए बेबी ब्रदर को पाकर बेहद खुश हैं.

👤 Samachaar Desk 03 Sep 2025 08:25 PM

Gauhar Khan and Zaid Darbar : मनोरंजन जगत से एक बार फिर खुशखबरी आई है. एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. ये जोड़ी पहले से ही एक बेटे के पेरेंट्स थी और अब उनके घर एक और नन्हा मेहमान आया है. कपल ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैंस और दोस्तों को जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

गौहर और जैद ने 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया. हालांकि इस कपल ने 3 सितंबर को एक कंबाइंड पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की. पोस्ट में लिखा गया -“ बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम... जेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बेहद खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. “इस प्यारे संदेश के साथ कपल ने अपने माता-पिता बनने की खुशी को फैंस के साथ साझा किया.

फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बौछार

गौहर और जैद के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. फैंस तो उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे ही रहे हैं, साथ ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी. सिंगर नीती मोहन ने कमेंट करते हुए लिखा – “ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई. आप सभी को, खासकर ज़ेहान को, बहुत-बहुत बधाई.” इसी तरह कई और सेलेब्रिटीज ने इस फैमिली को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा.

शादी से लेकर पैरेंटहुड तक का सफर

गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में निकाह किया था. शादी के तीन साल बाद यानी 2023 में इस कपल ने अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया था. अब 2025 में इनकी फैमिली में एक और नन्हा राजकुमार आ गया है.