Logo

Chhath Puja 2025: घाटों पर गूंजे छठ गीत, मैया से मांगी खुशहाली, छठ पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं!

Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो चुका है. सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना के इस पावन अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश. पढ़ें छठ पूजा के खास शुभकामना मैसेज और मनाएं यह पर्व खुशियों के साथ.

👤 Samachaar Desk 27 Oct 2025 12:29 PM

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. खासतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है. यह त्योहार सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना का प्रतीक है, जो जीवन में संतान सुख, निरोगी शरीर और परिवार की समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है.

डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य

इस वर्ष 27 अक्टूबर 2025 को छठ का तीसरा दिन है, जब व्रती शाम के समय डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देते हैं. घाटों पर हजारों महिलाएं व पुरुष पारंपरिक वस्त्रों में सजे दिखाई देते हैं. उनके हाथों में सूप और टोकरी होती है जिसमें ठेकुआ, नारियल, केला, नींबू, गन्ना और दूध की खीर जैसी पवित्र प्रसाद सामग्री सजाई जाती है. जैसे ही सूर्यदेव अस्त होते हैं, “छठी मैया के जयकारे” से पूरा घाट गुंजायमान हो उठता है.

आस्था, संयम और प्रकृति से जुड़ा पर्व

छठ पूजा सिर्फ पूजा-पाठ नहीं, बल्कि संयम, शुद्धता और आत्मनियंत्रण का प्रतीक है. व्रती चार दिन तक बिना नमक का भोजन करते हैं, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं और नदियों या तालाबों में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि छठी मैया की कृपा से बीमारियां दूर होती हैं, घर में खुशहाली आती है, और संतान सुख की प्राप्ति होती है.

अपनों को दें प्यार भरी शुभकामनाएं

इस पावन अवसर पर लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की भावना को और खास बनाते हैं. आप भी इन संदेशों के जरिए अपने अपनों को छठ की शुभकामनाएं भेज सकते हैं –

1. छठ पर्व आपके जीवन में खुशियों की सुनहरी किरण लाए, हर दिन बने मंगलमय.

2. जय हो सूर्यदेव की, जय-जय हो छठी मैया की! पहले अर्घ्य की हार्दिक बधाई.

3. छठी मैया करें आपके जीवन से सभी दुखों का अंत, और लाएं अपार सुख-समृद्धि.

4. रथ पर सवार सूर्यदेव आएं आपके द्वार, हर मनोकामना करें साकार.

5. ठेकुआ की मिठास और घाट की भक्ति से महके आपका घर-आंगन, शुभ हो छठ पर्व का हर क्षण.

छठ पूजा भारतीय संस्कृति का वह पर्व है जो आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है. यह सिर्फ एक पूजा नहीं, बल्कि एक ऐसा भाव है जो परिवारों को जोड़ता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. इस पावन अवसर पर छठी मैया से यही प्रार्थना करें कि हर घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. जय छठी मैया!