Logo

पुणे में बोले CDS चौहान: भारत न आतंक से डरेगा, न परमाणु ब्लैकमेल से झुकेगा

पुणे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत किसी भी स्थिति में न आतंकवाद से डरेगा और न ही परमाणु ब्लैकमेल के आगे झुकेगा।

👤 Saurabh 03 Jun 2025 04:09 PM

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को पुणे विश्वविद्यालय में भविष्य के युद्ध और युद्धकला विषय पर अपने संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम जानकारी साझा की। जहां उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ करते हुए जनरल अनिल चौहान ने कहा कि एक मजबूत और प्रोफेशनल सेना नुकसान पर नहीं, बल्कि अपने नतीजों और काम के असर पर ध्यान देती है।

उनका यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आया, जो पाकिस्तान के समर्थन से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत का एक सख्त कदम था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का मकसद पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे आतंकवाद को रोकना है।

सीडीएस चौहान ने साफ कहा कि भारत अब आतंक या परमाणु धमकी के डर में जीने वाला देश नहीं है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने आतंकवाद से लड़ने के तरीके में बदलाव लाया है और अब इसका मुकाबला रणनीति और ताकत दोनों से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कोशिश थी कि भारत 48 घंटे में हार मान ले, लेकिन भारतीय सेना ने सिर्फ 8 घंटे में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए, जिसके बाद पाकिस्तान को खुद युद्धविराम की बात करनी पड़ी।

7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने फिर से सटीक जवाबी हमला किया और कई पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया।

आखिर में 10 मई को दोनों देशों में संघर्ष खत्म करने पर सहमति बनी। जनरल चौहान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को बढ़ावा देने की रणनीति अब काम नहीं आएगी, और भारत मजबूती से उसका जवाब देता रहेगा।