भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के बाद तैयार की गई है और अब इसी के आधार पर राज्य में चुनाव कराए जाएंगे. आयोग 6 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
फाइनल वोटर लिस्ट में बिहार के 7.24 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल किए गए हैं. विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया में लाखों नागरिकों ने अपने फॉर्म जमा किए थे.
1. दावा-आपत्ति के दौरान 16,58,886 पात्र नागरिकों ने फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने की मांग की.
2. वहीं, 36,475 लोगों ने नाम शामिल करने और 2,17,049 लोगों ने नाम हटाने का आवेदन किया.
3. आयोग ने स्पष्ट किया है कि मृतक, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टियों वाले नाम हटा दिए गए हैं.
चुनाव आयोग ने बताया कि करीब 3 लाख मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज जमा न करने पर नोटिस जारी किया गया है. इनसे जवाब मांगा गया है. इसके बाद ही उनकी प्रविष्टि पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कोई भी नागरिक चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [https://voters.eci.gov.in/] पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम और विवरण देख सकता है.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद आयोग 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा. इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.
1. संभावना है कि मतदान दीपावली और छठ पर्व के बाद, यानी अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में हो.
2. इस बार भी बिहार में मतदान तीन चरणों में कराने की संभावना जताई जा रही है.
3. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. दलों ने अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं. अब सबकी निगाहें निर्वाचन आयोग की ओर हैं, जो अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है.