Logo

Karur Stampede: ‘इतनी दर्दनाक स्थिति कभी नहीं…!’ TVK रैली में मची भगदड़ पर विजय का पहला रिएक्शन

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में TVK रैली भगदड़ में 41 लोगों की मौत के दो दिन बाद अभिनेता विजय ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो पोस्ट किया. पढ़ें उनके दुख और सीएम स्टालिन को दी चुनौती.

👤 Samachaar Desk 30 Sep 2025 05:03 PM

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत और दर्जनों घायल होने के बाद अब पार्टी प्रमुख और अभिनेता विजय सामने आए हैं. हादसे के दो दिन बाद, मंगलवार (30 सितंबर 2025) को विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो जारी कर इस त्रासदी पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं.