Logo

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल और नेहल चुदास्मा की जबरदस्त भिड़ंत! अमाल मलिक का फूटा गुस्सा, घर में मचा तूफान

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल और नेहल चुदास्मा के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई का प्रोमो वायरल हो रहा है. अमाल मलिक का धैर्य भी जवाब दे गया. जानें पूरी डिटेल्स यहां.

👤 Samachaar Desk 30 Sep 2025 04:08 PM

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो का ताज़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अब तक शांत और संयमित दिखाई देने वाली तान्या मित्तल का अलग ही रूप सामने आया है. जन्मदिन पर हुए रोस्ट से लेकर लगातार मिल रही टिप्पणियों तक, तान्या अब अपने धैर्य की सीमा पार कर चुकी हैं.

तान्या का नया अवतार

प्रोमो में दिखाया गया है कि नेहल चुदास्मा ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो जिंदगी में सब कुछ थाली में परोस कर मिला है. यह टिप्पणी तान्या को बिल्कुल भी रास नहीं आई. तान्या ने पहली बार फ्रंट फुट पर खेलते हुए पलटवार किया और साफ कहा, "इसको क्या पता कि मैंने कितना स्ट्रगल किया है." वहीं नेहल ने भी पलटकर जवाब दिया कि जिस संघर्ष को तान्या अपनी मेहनत मानती हैं, वह उनके लिए जीवन की वास्तविकता है. इसी बात पर दोनों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई.

बहस बनी भिड़ंत

तान्या और नेहल की नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों आमने-सामने आ गईं. बहस के बीच अमाल मलिक भी मौजूद थे, जिन्होंने यह कहकर माहौल हल्का करने की कोशिश की कि "तीसरी कक्षा की लड़ाई चल रही है." लेकिन न तो नेहल पीछे हटने को तैयार थीं और न ही तान्या. दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करती रहीं और माहौल और भी गर्माता गया.

अमाल मलिक का गुस्सा

जैसे-जैसे विवाद बढ़ता गया, अमाल मलिक का धैर्य जवाब देने लगा. आखिरकार उन्होंने जोर से चिल्लाते हुए कहा, "अरे चुप रहो!" हालांकि, इस दखल से भी दोनों की बहस थमती नजर नहीं आई. दर्शकों को अब यह देखने की उत्सुकता है कि क्या अमाल की बात का असर अगले एपिसोड में दिखाई देगा या नहीं.

दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज

इस बहस ने न केवल घर का माहौल बदल दिया है, बल्कि तान्या मित्तल की एक नई और दमदार पर्सनैलिटी भी सामने लाई है. अब तक रोने या शांत रहने वाली तान्या का यह गुस्सैल रूप दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.