Logo

Amazon और Flipkart की सेल में असली डिस्काउंट कैसे पहचानें: जानें वो तरीके जो दुकानदार नहीं बताते!

त्योहारों की सेल में फर्जी डिस्काउंट से बचने के लिए प्राइस हिस्ट्री टूल्स, ब्राउजर एक्सटेंशन और प्राइस अलर्ट का इस्तेमाल करें और Amazon-Flipkart पर असली कीमत ट्रैक कर स्मार्ट खरीदारी करें.

👤 Samachaar Desk 21 Sep 2025 08:30 PM

Amazon Flipkart Sale 2025 : त्योहारों के सीजन में Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भारी डिस्काउंट का दावा करते हैं. आकर्षक ऑफर देखकर अक्सर ग्राहक तुरंत खरीदारी कर बैठते हैं, लेकिन कई बार वास्तविक कीमत और दिखाए गए डिस्काउंट में बड़ा अंतर होता है. सही जानकारी न होने पर लोग अनजाने में ज्यादा खर्च कर देते हैं. अगर आप भी खरीदारी में बचत करना चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीकों से प्रोडक्ट की असली कीमत ट्रैक की जा सकती है.

आज के समय में कई ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं जो प्रोडक्ट के प्राइस इतिहास को दिखाते हैं. Keepa, CamelCamelCamel और Price History जैसे प्लेटफॉर्म्स आपको प्रोडक्ट की असली कीमत का ग्राफ दिखाते हैं. इससे आप देख सकते हैं कि पिछले महीनों में प्रोडक्ट की कीमत कितनी थी और वर्तमान ऑफर वास्तव में फायदेमंद है या सिर्फ मार्केटिंग ट्रिक. इसके अलावा, Buyhatke जैसे टूल्स भी उपलब्ध हैं जो आपको प्रोडक्ट की कीमतों के बदलाव के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप सटीक निर्णय ले सकते हैं और अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं.

ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल ऐप्स

ई-कॉमर्स साइट्स के लिए कई ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल ऐप्स बनाए गए हैं. इन्हें इंस्टॉल करने के बाद, जब भी आप Amazon या Flipkart पर किसी प्रोडक्ट को देखते हैं, ये एक्सटेंशन तुरंत पुराने प्राइस डेटा को दिखा देते हैं. इससे आप फर्जी डिस्काउंट को पहचान सकते हैं और समझ सकते हैं कि ऑफर वाकई में सही है या केवल आकर्षण के लिए दिखाया गया है.

प्राइस अलर्ट और नोटिफिकेशन

अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो प्राइस अलर्ट सेट करना सबसे स्मार्ट तरीका है. इससे जब भी प्रोडक्ट की कीमत घटेगी, आपको ईमेल या नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इस तरीके से बार-बार साइट चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती और आप सही समय पर खरीदारी करके असली डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

त्योहारों में सही खरीदारी और बचत के लिए प्राइस ट्रैकिंग बेहद जरूरी है. प्राइस हिस्ट्री टूल्स, ब्राउजर एक्सटेंशन और प्राइस अलर्ट का सही इस्तेमाल करके आप फर्जी डिस्काउंट से बच सकते हैं और पैसे की बचत कर सकते हैं. अगली बार जब आप Amazon या Flipkart पर खरीदारी करें, तो इन स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें.