बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्टर न सिर्फ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, बल्कि हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक मजेदार खुलासा भी किया. इस इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए एक कोड वर्ड रखा है. ये जानकर फैंस भी हंस पड़े और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई.
अक्षय कुमार ने हाल ही में टीवी शो ‘आप की अदालत’ में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए. जब उनसे सवाल किया गया कि अगर उनकी पत्नी बहुत ज्यादा बोलती हैं तो उन्हें चुप कराने के लिए कोई कोड वर्ड है, तो अक्षय ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनका कोड वर्ड ‘चश्मा पहन लो’ है.। उनका कहना था कि ट्विंकल जब बोलती हैं, तो ऐसा लगता है कि कोई फिल्टर नहीं है और ऐसे में यह कोड वर्ड उनकी मदद करता है.
अक्षय ने एक और मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि एक बार वे दोनों एक फिल्म के ट्रायल शो में गए थे. प्रोड्यूसर ने ट्विंकल से पूछा कि फिल्म कैसी लगी, तो उन्होंने साफ-साफ कहा, “ये बकवास है.” अक्षय शॉक्ड रह गए. उन्होंने ट्विंकल को समझाने की कोशिश की कि थोड़ी डिप्लोमेसी क्यों नहीं दिखाई जाए.। ट्विंकल ने मजाक में कहा, “मैं ऐसी ही हूं, मैं हमेशा सच कहूंगी.” तभी ट्विंकल ने ही अक्षय से कहा कि अगर मैं कभी ज्यादा बोलूं, तो बस कह देना ‘ट्विंकल, चश्मा पहन लो” और तब से यह उनका कोड वर्ड बन गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा अक्षय कुमार ‘भूत बंगला’, ‘हेरा फेरी 3’ समेत कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी न केवल फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी मजेदार और प्यारी है. ट्विंकल के लिए रखा गया ‘चश्मा पहन लो’ वाला कोड वर्ड उनकी लाइफ में हंसी और प्यार का प्रतीक बन गया है. ये किस्सा दर्शाता है कि बॉलीवुड के सितारे भी अपनी पर्सनल लाइफ में आम लोगों जैसी मस्ती और प्यार रखते हैं.