Logo

Air India विमान हादसे पर FAA का नया दावा! क्या पायलट ने गलती से बंद किया इंजन? जानें

एयर इंडिया के अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर FAA ने नया दावा किया है कि यह दुर्घटना फ्यूल कंट्रोल यूनिट की गड़बड़ी से नहीं हुई. FAA प्रमुख ब्रायन बेडफोर्ड के मुताबिक, यूनिट में कोई मैकेनिकल फॉल्ट नहीं मिला.

👤 Samachaar Desk 25 Jul 2025 09:41 PM

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर अब एक नया दावा सामने आया है. अमेरिका की संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के प्रमुख ब्रायन बेडफोर्ड ने कहा है कि यह दुर्घटना न तो फ्यूल कंट्रोल यूनिट की खराबी के कारण हुई, न ही अनजाने में हुए फ्यूल स्विच की गड़बड़ी से इसका संबंध है.

241 यात्रियों की गई थी जान

गौरतलब है कि इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई थी. इसके साथ ही जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. यह हादसा अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही उड़ान के दौरान हुआ.

"फ्यूल यूनिट में कोई मैकेनिकल फॉल्ट नहीं"

FAA प्रमुख बेडफोर्ड ने विस्कॉन्सिन में एक एयर शो के दौरान मीडिया को बताया कि FAA कर्मचारियों ने फ्यूल यूनिट को निकालकर उसका गहन परीक्षण किया. निरीक्षकों ने इसकी बारीकी से जांच की, लेकिन कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई.

एयर इंडिया और बोइंग की चुप्पी

बेडफोर्ड के इस बयान पर अभी तक न तो एयर इंडिया और न ही विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कोई टिप्पणी की है. हालांकि, FAA का दावा हादसे की जांच में एक नया मोड़ जरूर ला सकता है.

पायलट एरर की आशंका

AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरते ही दोनों फ्यूल स्विच लगभग एक साथ ‘रन’ से ‘कटऑफ’ मोड में चले गए थे. इससे इंजनों में फ्यूल सप्लाई अचानक बंद हो गई.

कॉकपिट रिकॉर्डिंग से सामने आई सच्चाई

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग से संकेत मिला कि पायलट ने अनजाने में इंजन की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी. अगर यह सच है, तो यह हादसा मानवीय गलती का नतीजा हो सकता है.

एयर इंडिया ने शुरू की जांच

एयर इंडिया ने अपनी सभी 787 और 737 विमानों के फ्यूल स्विच लॉकिंग तंत्र का निरीक्षण पूरा कर लिया है. कंपनी का दावा है कि किसी भी विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं पाई गई.