भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 378 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,133 हो गई है। इस साल की शुरुआत में जहां कोविड की स्थिति नियंत्रण में दिख रही थी, वहीं अब मामलों में धीरे-धीरे उछाल आने लगा है।
शनिवार की तुलना में 378 नए मामलों के साथ सक्रिय केस बढ़कर 6,133 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 753 मरीज ठीक हुए या अस्पताल से छुट्टी मिली।
बीते 24 घंटों में 6 कोविड मरीजों की मौत हुई है:
कर्नाटक: 2 (एक 4 साल का बच्चा और एक 78 वर्षीय पुरुष)
केरल: 3 (गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज)
तमिलनाडु: 1 (42 वर्षीय पुरुष, अनियंत्रित डायबिटीज़ और किडनी रोग से ग्रस्त)
केरल: 144 नए केस (कुल सक्रिय केस: 1,950)
गुजरात: 105 केस
पश्चिम बंगाल: 71 केस
राजस्थान: 24 केस
दिल्ली: 21 केस
1 जनवरी 2025 से अब तक 6,237 मरीज ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इस साल की शुरुआत से अब तक 65 मौतें दर्ज की गई हैं। 22 मई को केवल 257 सक्रिय केस थे, जबकि अब यह संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है।
भारत में कोविड-19 के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, खासकर केरल, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में। हालांकि ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा इस बात की चेतावनी है कि सावधानी जरूरी है। सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है और लोगों से भी अपील है कि भीड़भाड़ से बचें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं।