Logo

वजन घटाने में बार-बार हो रहे हैं फेल? ये 6 देसी नुस्खे करें फॉलो, बिजली की तरह दौड़ेगा मेटाबॉलिज्म!

अगर वजन कम नहीं हो रहा है तो इसकी वजह धीमा मेटाबॉलिज्म हो सकता है. डाइट एक्सपर्ट के अनुसार कुछ देसी उपाय जैसे मॉर्निंग ड्रिंक, अलसी, अजवाइन-सौंफ, मूंग चीला और त्रिफला घी से मेटाबॉलिज्म को नैचुरली बूस्ट किया जा सकता है.

👤 Samachaar Desk 31 Jul 2025 06:32 PM

अगर आप वजन घटाने की पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन फिर भी नतीजे नहीं मिल रहे, तो इसका एक बड़ा कारण हो सकता है आपका धीमा मेटाबॉलिज्म. वेट लॉस के लिए सिर्फ एक्सरसाइज और डाइट ही नहीं, बल्कि मेटाबॉलिज्म का तेज होना भी बेहद जरूरी है. एक धीमा मेटाबॉलिज्म कैलोरी बर्न की प्रक्रिया को धीमा कर देता है, जिससे वजन घटाने की रफ्तार भी थम जाती है. लेकिन चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय, जो न सिर्फ नेचुरली मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करेंगे, बल्कि वजन कम करने की प्रक्रिया को भी तेज करेंगे.

मॉर्निंग मेटाबॉलिज्म बूस्टर ड्रिंक

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर पी लें. यह ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करता है और फैट बर्निंग प्रोसेस को एक्टिव करता है.

लंच से करीब 30 मिनट पहले एक चम्मच भुना हुआ और पिसा हुआ अलसी पाउडर गुनगुने पानी के साथ लें. इसमें मौजूद ओमेगा-3 और फाइबर भूख को कंट्रोल करने और मेटाबॉलिज्म तेज करने में मदद करते हैं.

मिड-मॉर्निंग मेटाबॉलिज्म सपोर्ट

आधा चम्मच भुना हुआ अजवाइन, आधा चम्मच सौंफ और एक चुटकी अदरक पाउडर लें. यह मिश्रण पाचन क्रिया को सुधारता है और ब्लोटिंग को कम करता है.

हफ्ते में 2-3 बार रोटी की जगह हाई प्रोटीन मूंग दाल चीला खाएं, ऊपर से पनीर या टोफू डालें. यह पेट को देर तक भरा रखता है और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव बनाए रखता है. तुलसी और अदरक की चाय पीने से शरीर गर्म रहता है और सूजन कम होती है, जिससे कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया बेहतर होती है.

सोने से पहले त्रिफला लें

रात को आधा चम्मच त्रिफला पाउडर और आधा चम्मच देसी घी गुनगुने पानी के साथ लें.यह शरीर को डिटॉक्स करता है और हार्मोन बैलेंस करके मेटाबॉलिज्म को सुधारता है.

इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने मेटाबॉलिज्म को नेचुरली बूस्ट कर सकती हैं और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर सकती हैं बिना किसी साइड इफेक्ट के.