Logo

WhatsApp का नया धमाका, अब अंधेरे में भी खींचें शानदार फोटो, नाइट मोड से बदलेगा कैमरे का अनुभव!

WhatsApp ने अपने कैमरा फीचर में 'नाइट मोड' जोड़ा है, जो कम रोशनी में भी ब्राइट और क्लियर फोटो लेने में मदद करेगा. यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

👤 Samachaar Desk 31 Jul 2025 07:01 PM

WhatsApp ने एक बार फिर अपने यूजर्स को चौंका दिया है. इंस्टेंट मैसेजिंग के बादशाह इस ऐप ने अब कैमरा फीचर में एक ऐसा अपडेट जोड़ दिया है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे नाइट मोड. यह अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 2.25.22.2 में जारी किया गया है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

क्या है यह नाइट मोड फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने इनबिल्ट कैमरा फीचर को बेहतर और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. नाइट मोड फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है, जो कम रोशनी या अंधेरे माहौल में भी अच्छी तस्वीरें खींचना चाहते हैं. अब यूजर्स को WhatsApp कैमरे से ही ब्राइट, शार्प और क्लियर फोटो मिलेंगी, वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप या एडिटिंग टूल के.

इस नाइट मोड का आइकन कैमरा स्क्रीन पर चांद के चिन्ह के रूप में दिखेगा. जब आप किसी डार्क एरिया में फोटो लेना चाहेंगे, तब यह आइकन एक्टिव हो जाएगा. यूजर को इस आइकन पर टैप करना होगा और नाइट मोड ऑन हो जाएगा.

क्या खास है इस फीचर में?

नाइट मोड कोई साधारण फिल्टर नहीं है. यह एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड स्मार्ट फीचर है, जो इमेज की ब्राइटनेस बढ़ाता है, नॉइज को कम करता है और एक्सपोजर को बैलेंस करता है. इसका मतलब यह है कि कम रोशनी में भी फोटो में डिटेल्स बरकरार रहेंगी और फोटो दिखेगी बिल्कुल प्रोफेशनल कैमरे जैसी.

यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो देर रात फोटो क्लिक करना या स्टेटस पोस्ट करना पसंद करते हैं. अब WhatsApp पर भी डार्क एनवायरनमेंट में शानदार फोटो खींचना आसान हो गया है.

मैनुअल कंट्रोल से मिलेगा बेहतर अनुभव

WhatsApp ने फिलहाल इस फीचर को ऑटोमैटिक नहीं बनाया है, यानी आपको खुद इसे ऑन करना होगा. इससे आपको यह फ्रीडम मिलती है कि आप कब नाइट मोड इस्तेमाल करें और कब नहीं. इससे फोटो क्वालिटी और कंट्रोल, दोनों यूजर के हाथ में रहेंगे.

आगे क्या?

WhatsApp पहले ही अपने कैमरे में कई इफेक्ट्स और फिल्टर्स जोड़ चुका है, लेकिन नाइट मोड इस ऐप को सिर्फ चैटिंग टूल से हटाकर एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बना देता है. आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा.

अगर आप भी कम लाइट में अच्छी तस्वीरों की तलाश में रहते हैं, तो अब WhatsApp का नया नाइट मोड फीचर आपके लिए गेम चेंजर बन सकता है. जल्द ही अपडेट करें और रात में भी दिन जैसा फोटो अनुभव पाएं.