Prajakta Koli Net Worth: यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'सिंगल पापा' के कारण सुर्खियों में हैं. सीरीज में उन्होंने कुणाल खेमू के किरदार की बहन का रोल निभाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही प्राजक्ता की शानदार लाइफस्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच रही है.
इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि प्राजक्ता ने करियर कैसे शुरू किया, उनकी एक्टिंग की उपलब्धियां, संपत्ति और नेटवर्थ कितनी है.
प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के एक लोकप्रिय रेडियो स्टेशन में इंटर्न के रूप में की थी. 2015 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 'मोस्टली सेन' लॉन्च किया. उस समय देश में यूट्यूब और डिजिटल कंटेंट नया था, लेकिन उनके नेचुरल और मजेदार कंटेंट ने जल्दी ही लोगों का दिल जीत लिया.
आज प्राजक्ता के यूट्यूब पर 7.28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 8.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके कंटेंट ने खासकर युवा दर्शकों के बीच उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया.
प्राजक्ता ने धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. 2020 में उनकी शॉर्ट फिल्म 'खयाली पुलाव' रिलीज हुई. लेकिन उन्हें असली पहचान नेटफ्लिक्स की रोमांटिक सीरीज 'मिसमैच्ड' से मिली. इस शो में उनकी केमिस्ट्री और अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
इसके बाद प्राजक्ता को फिल्म 'जुग जुग जीयो' (2022) में देखा गया, जिसमें उन्होंने अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ काम किया. 2023 में उनकी थ्रिलर फिल्म 'नीयत' आई, जिसमें वे विद्या बालन के साथ नजर आईं. हाल ही में उनकी 'सिंगल पापा' रिलीज हुई है.
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, प्राजक्ता ने 2019 में मुंबई में अपने और परिवार के लिए 50 लाख रुपये का घर खरीदा. इसके अलावा उनके पास 40 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है.
प्राजक्ता की आय के मुख्य स्रोत हैं:
यूट्यूब चैनल फिल्मों और टीवी शो ब्रांड एंडोर्समेंट
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार: यूट्यूब से मासिक आय लगभग 40 लाख रुपये है. फिल्मों और टीवी शो से आय लगभग 30 लाख रुपये प्रति प्रोजेक्ट है. 2024 और 2023 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये थी. 2022 में संपत्ति 14 करोड़ रुपये और 2021 में 10 करोड़ रुपये थी.
प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वकील वृषांक खनाल से शादी की. 11 साल लंबे रिश्ते के बाद यह जोड़ा महाराष्ट्र के कर्जत स्थित ऑरलियन्स फार्म्स में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी के बंधन में बंधा.