Logo

Elvish Yadav Net Worth: यूट्यूब से करोड़ों की नेट वर्थ, अब 16-BHK हवेली और करोड़ों की कारों के मालिक

एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 2 और लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विजेता हैं। उनकी नेट वर्थ करीब ₹50 करोड़ बताई जाती है. एल्विश YouTube, ब्रांड प्रमोशन, रियलिटी शोज और अपने फैशन ब्रांड "Systumm" से करोड़ों की कमाई करते हैं.

👤 Samachaar Desk 29 Jul 2025 08:03 PM

एल्विश यादव, एक ऐसा नाम जो अब सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं रहा. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से Elvish की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अब लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीतकर उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वो हर प्लेटफॉर्म पर छा जाने का दम रखते हैं.

लाफ्टर शेफ्स में जीती ट्रॉफी

कलर्स टीवी पर प्रसारित शो Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 2 में एल्विश ने करण कुंद्रा के साथ जोड़ी बनाई और शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. इस शो में रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य और कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह जैसी चर्चित जोड़ियां भी थीं, लेकिन Elvish और करण की केमिस्ट्री दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आई.

Elvish Yadav की नेट वर्थ कितनी है?

Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Elvish Yadav की कुल संपत्ति लगभग ₹50 करोड़ आंकी गई है. हालांकि खुद एल्विश ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इन आंकड़ों से खुद भी हैरान हैं और उन्होंने इसे “बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया” बताया.

कहां से होती है इतनी कमाई?

एल्विश यादव की कमाई के कई स्त्रोत हैं, जिनमें शामिल हैं:

1 YouTube से लाखों की कमाई हर महीने

2 ब्रांड स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन्स (Instagram और YouTube पर)

3 रियलिटी शोज में एपिसोडिक फीस (Laughter Chefs 2 के लिए reportedly ₹2 लाख प्रति एपिसोड)

4 उनका फैशन ब्रांड Systumm Clothing, जिससे लाखों की बिक्री होती है

5 अन्य शोज जैसे Playground, Roadies XX, Indian Gaming Adda से भी इनकम

कारों के दीवाने हैं एल्विश

एल्विश की लाइफस्टाइल में सबसे ज्यादा चर्चा होती है उनकी गाड़ियों की. Mercedes-Benz G-Wagon G580 EQ, जिसकी कीमत लगभग ₹3 करोड़, उनकी सबसे महंगी कारों में से एक है. इसके अलावा उनके पास और भी कई महंगी गाड़ियां हैं जिन्हें वो समय-समय पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं.

गुरुग्राम में 16-BHK का आलीशान घर

एल्विश यादव की एक और बड़ी उपलब्धि है गुरुग्राम में बना उनका 16-बेडरूम वाला विशाल बंगला. 27 साल की उम्र में इस तरह की प्रॉपर्टी का मालिक बनना किसी सपने से कम नहीं है. यह घर सिर्फ एक आशियाना नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है कि वो अपने करियर में कहां पहुंच चुके हैं.

एल्विश यादव की कहानी बताती है कि अगर आपमें जुनून और क्रिएटिव सोच है, तो डिजिटल दुनिया भी आपको करोड़ों में पहुंचा सकती है. YouTube से शुरू हुई उनकी जर्नी अब एक ऐसे मुकाम पर है जहां वो हर शो के पसंदीदा बन चुके हैं. उनकी नेट वर्थ और लाइफस्टाइल आज के युवाओं को न सिर्फ मोटिवेट करती है, बल्कि एक नया रास्ता भी दिखाती है.