यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी और फैंस के साथ जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और उनके चारों बच्चे भी मौजूद थे. इस खास मौके की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
अरमान मलिक ने बर्थडे पार्टी की शुरुआत अपने बच्चों और पायल के साथ केक काटकर की. इसके बाद उन्होंने अपने खास अंदाज में डांस शुरू किया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान पहले रोमांटिक डांस करते हैं और फिर पायल को गोद में उठाकर डांस करते हैं. पायल इस दौरान रेड वेलवेट अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
पायल मलिक की प्रेग्नेंसी और बेबी बंप
पायल मलिक तीसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने पहले बेटे चीकू को जन्म दिया था, इसके बाद कुछ साल पहले जुड़वा बच्चों का स्वागत किया. अब तीसरी बार प्रेग्नेंट पायल के साथ परिवार का यह जश्न और भी खास बन गया है. बर्थडे पार्टी में पायल ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया और अपने फैंस को अपनी खुशी साझा की.
वर्कआउट और फिटनेस पर ध्यान
पायल अपनी प्रेग्नेंसी में भी फिट रहने का पूरा ध्यान रख रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अरमान उन्हें एक्सरसाइज करवाते नजर आए. अरमान पायल की हर जरूरत और हेल्थ का ख्याल रख रहे हैं, जिससे उनकी प्रेग्नेंसी सुरक्षित और फिटनेस बनी रहे.
सोशल मीडिया पर वायरल
अरमान और पायल की बर्थडे पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस वीडियो में उनकी प्यारी बॉन्डिंग, बच्चों के साथ मस्ती और रोमांटिक डांस के लिए काफी तारीफ कर रहे हैं. इस खास मौके की झलकियां उनके फैंस के बीच खुशी और उत्साह का माहौल बना रही हैं.
अरमान और पायल मलिक की बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो यह दर्शाती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी परिवारिक खुशियों और फैंस के साथ जुड़ाव को बनाए रखना संभव है. इस वीडियो से उनकी प्यारी फैमिली बॉन्डिंग और खास रोमांटिक पलों की झलक मिली है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
➤