भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन आज करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं. लेकिन इस समय रवि किशन एक पुराने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बचपन से जुड़ी ऐसी बातें बताई हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
रवि किशन दो साल पहले टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बचपन में मंदिर और पिता की दुकान से पैसे उठाए थे? इस पर रवि किशन ने बिना झिझक सच कबूल किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता पुजारी थे और दूध की दुकान भी चलाते थे. रवि किशन ने कहा- ‘हर शनिवार लोग हनुमान जी के माथे पर सिक्का चिपकाते थे. मुझे लगता था कि हनुमान जी को सिक्कों से परेशानी होगी, इसलिए मैं वो पैसे निकाल लेता था. 10 पैसे, 20 पैसे जो भी होते, मैं ले लेता था. फिर दुकान से भी थोड़े पैसे निकालता था और सोचता था कि ये मेरा ही है.’
रवि किशन ने बताया कि चोरी करने की सजा उन्हें मिलती थी. जब उनके पिता को पता चलता, तो वो लेदर की बेल्ट से उनकी पिटाई करते थे. उन्होंने कहा कि उस दौर की मार और सख्ती ने ही उन्हें मजबूत इंसान बनाया.
इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने ये भी बताया कि किस वजह से उन्होंने अपना गांव छोड़ा. उन्होंने कहा- ‘एक दिन पिताजी ने मुझे इतना मारा कि मुझे लगा मैं नहीं बचूंगा. तब मेरी मां ने मुझे 500 रुपये देकर कहा कि भाग जाओ वरना जान नहीं बचेगी. उस समय मैंने जान बचाने के लिए घर छोड़ा और मुंबई आ गया. अगर वो घटना नहीं होती, तो शायद मैं कभी फिल्म इंडस्ट्री तक नहीं पहुंचता.’
रवि किशन का मानना है कि जिंदगी की कठिनाइयां इंसान को मजबूत बनाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो पिटाई नहीं होती, तो शायद वो आज इस मुकाम पर नहीं होते. आज वो न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, बल्कि बॉलीवुड और राजनीति में भी सक्रिय हैं.