Logo

कौन हैं टॉम क्रूज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड एना डी अरमास?

टॉम क्रूज और एक्ट्रेस एना डी अरमास की शादी की खबरें तेज हैं. फिल्म 'डीपर' से नजदीक आए कपल की वेकेशन तस्वीरें वायरल हुई थीं. चर्चा है कि दोनों स्पेस में शादी कर सकते हैं.

👤 Samachaar Desk 06 Oct 2025 08:01 PM

हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, टॉम क्रूज, एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार कारण है उनकी कथित गर्लफ्रेंड और मशहूर एक्ट्रेस एना डी अरमास से जुड़ा रिश्ता. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रूमर्ड कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है.

टॉम क्रूज, जिनकी फिल्मों और स्टंट्स के लिए पूरी दुनिया दीवानी है, अब अपनी रियल लाइफ में भी एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है – कौन हैं एना डी अरमास, जिनसे टॉम शादी करने वाले हैं?

वेकेशन से शुरू हुई चर्चाएं

इस जोड़ी की पहली बार चर्चा तब शुरू हुई, जब दोनों को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किया गया. तस्वीरों में टॉम और एना को हाथों में हाथ डाले देखा गया था. उस वक्त से ही अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है.

अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है और जल्द ही शादी की योजना बना रहे हैं.

कौन हैं एना डी अरमास?

एना डी अरमास एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो अमेरिकी और स्पेनिश फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वह सबसे पहले 2017 में फिल्म Blade Runner 2049 में होलोग्राफिक AI जोई के किरदार में नजर आईं. इसके बाद Knives Out, War Dogs, No Time To Die जैसी फिल्मों से उन्होंने दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की.

उन्होंने 2006 में फिल्म Virgin Rose से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वे लगातार इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.

एना की पिछली शादी

टॉम क्रूज से पहले, एना की शादी साल 2011 में स्पेनिश एक्टर और मॉडल मार्क क्लोटेट से हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2013 में दोनों का तलाक हो गया.

सेट से शुरू हुई लव स्टोरी?

बताया जा रहा है कि टॉम और एना की मुलाकात फिल्म Deeper के सेट पर हुई थी. यही वह वक्त था जब दोनों करीब आए और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

क्या स्पेस में होगी शादी?

टॉम क्रूज और एना की शादी को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है – यह कपल स्पेस में शादी कर सकता है! अगर ऐसा हुआ, तो वे इतिहास रचते हुए ऐसा करने वाले पहले जोड़े बन जाएंगे.