बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. फिलहाल वह अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. बीते दिनों तारा और अभिनेता वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. इन खबरों को लेकर बॉलीवुड फैंस और मीडिया काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खासकर मुंबई में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद दोनों के अलगाव की खबरें जोर पकड़ गई थीं.
ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर पहाड़िया ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने भावनात्मक दौर और जीवन के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की. पोस्ट में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कीं. कैप्शन में लिखा, “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है.” वीर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि ब्रेकअप के बाद वीर अपने आप को काफी भावुक महसूस कर रहे होंगे.
हाल ही में वीर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में शामिल हुए. शादी के बाद उन्हें प्राइवेट एयरपोर्ट पर अकेले जाते हुए देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ गई. फैंस ने नोट किया कि तारा इस मौके पर मौजूद नहीं थीं. एयरपोर्ट पर वीर ने सीधे अपनी कार की ओर रुख किया. इसके बाद उन्हें अपने भाई शिखर पहाड़िया और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ देखा गया. इससे अंदाजा लगाया गया कि तारा इस ट्रिप का हिस्सा नहीं थीं.
कुछ समय पहले मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ नजर आईं. कॉन्सर्ट में दोनों का काफी क्लोज दिखना और स्टेज पर किस करना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, वीर का इस पर रिएक्शन भी देखा गया, जिसे फैंस ने नोट किया. यही घटना अब ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा दे रही है.
कुल मिलाकर, तारा और वीर की पर्सनल लाइफ इन दिनों फैंस के लिए चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर दोनों के अलगाव और उनके रिएक्शन्स को लेकर लगातार पोस्ट और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.