मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के फैंस के लिए खुशखबरी है. चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद इसका तीसरा सीजन अब रिलीज़ के लिए तैयार है. मेकर्स ने आखिरकार रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्राइम वीडियो ने 27 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वे रिलीज डेट की घोषणा करने वाले हैं. अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. यानी इस बार दीवाली के बाद सस्पेंस और एक्शन का धमाका होगा, जिसमें मनोज बाजपेयी फिर से श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे.
पहले दो सीजन की तरह इस बार भी कहानी जासूसी, राजनीति और एक्शन से भरपूर होगी. बताया जा रहा है कि तीसरे सीजन में भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच साइबर वार और आतंकवाद की नई साजिश दिखाई जाएगी.
इस बार कहानी में कई नए किरदार जुड़ेंगे, जो कहानी को और रोमांचक बना देंगे. सीरीज को राज-डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जो पहले के सीजन भी बना चुके हैं.
मनोज बाजपेयी के साथ इस सीजन में कई पुराने चेहरे तो रहेंगे ही, लेकिन नए चेहरे भी नजर आएंगे.
मनोज बाजपेयी – श्रीकांत तिवारी के रूप में
प्रियामणी – उनकी पत्नी सुचित्रा
जयदीप अहलावत, निमरत कौर, शारिब हाशमी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे.
पहले सीजन में एक मिडिल क्लास ऑफिसर की कहानी थी, जो परिवार और देश दोनों के लिए डबल लाइफ जीता है. दूसरे सीजन में कहानी और गहराई लेती है, जब श्रीकांत को नए, खतरनाक दुश्मन का सामना करना पड़ता है. दोनों ही सीजन को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था, और अब तीसरे सीजन से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं.
21 नवंबर को ‘द फैमिली मैन 3’ प्राइम वीडियो पर धमाकेदार वापसी करेगा. नई कहानी, नए चेहरे और मनोज बाजपेयी का वही पुराना एक्शन अवतार फैंस के लिए ये सीजन फुल एंटरटेनमेंट पैकेज बनने वाला है.