Logo

जल्द जारी होगी PM किसान की 21वीं किस्त! पैसा आएगा सीधा खाते में, लेकिन इन किसानों का पेमेंट रुक सकता है!

PM Kisan Yojana: PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है. जानिए किन किसानों के खाते में पैसा आएगा और किनकी किस्त अटक सकती है.

👤 Samachaar Desk 28 Oct 2025 01:32 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार हर चार महीने में आर्थिक मदद देती है. अब तक सरकार किसानों को 20 किस्तें भेज चुकी है, और अब किसान 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है.

पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक, सरकार ने 10वीं, 14वीं और 20वीं किस्तें भी नवंबर की शुरुआत में ही किसानों के खातों में ट्रांसफर की थीं. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी सरकार समय पर किसानों के खाते में किस्त भेज देगी.

अब तक 3 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है. इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे खेती से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकें.

पिछली किस्त अगस्त में जारी की गई थी. इस हिसाब से अगली किस्त नवंबर की शुरुआत तक आने की पूरी संभावना है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से 21वीं किस्त की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

इन किसानों का पेमेंट हो सकता है अटका

सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अपनी जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं, उनका भुगतान अटक सकता है. दरअसल, सरकार ने हाल ही में तीन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को पहले ही 21वीं किस्त जारी कर दी है. अब बाकी राज्यों में किस्त भेजी जानी है.

दो काम करवाना है जरूरी

21वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को दो जरूरी काम तुरंत पूरे करने होंगे –

1. ई-केवाईसी (e-KYC): यह प्रक्रिया प्रधानमंत्री किसान पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर पूरी की जा सकती है.

2. भू-सत्यापन (Land Verification): इसमें किसान की जमीन का रिकॉर्ड राज्य के राजस्व पोर्टल पर वेरिफाई किया जाता है.

अगर इन दोनों में से कोई भी काम अधूरा रह गया तो किस्त रोक दी जाएगी. कई किसानों की पिछली किस्तें सिर्फ इन्हीं कारणों से अटकी थीं. इसलिए सरकार लगातार अपील कर रही है कि किसान जल्द से जल्द ये प्रक्रियाएं पूरी करें ताकि नवंबर में आने वाली किस्त का लाभ मिल सके.