Logo

Republic Day Wishes & Quotes 2026: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये खास शुभकामनाएं, गर्व से झूम उठेगा मन

Republic Day Wishes & Quotes 2026: 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस मनाता है. इसी दिन संविधान लागू हुआ था. यह दिन लोकतंत्र, एकता और देशभक्ति का प्रतीक है, जब पूरे देश में कार्यक्रम होते हैं और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

👤 Samachaar Desk 17 Jan 2026 03:02 PM

Republic Day Wishes & Quotes 2026: भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है. इसी दिन वर्ष 1950 में देश में संविधान लागू हुआ था और भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना. ये दिन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आजादी के मूल्यों की याद दिलाता है.

भारतीय संविधान देश का मार्गदर्शक है. ये नागरिकों को अधिकार देता है और कर्तव्यों की याद भी दिलाता है. गणतंत्र दिवस पर संविधान के मूल्यों जैसे स्वतंत्रता, समानता और न्याय को समझने और अपनाने का संदेश दिया जाता है.

देशभर में होते हैं कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसमें तीनों सेनाओं की झांकी, राज्यों की सांस्कृतिक झलक और वीरता पुरस्कारों का प्रदर्शन होता है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

ये दिन भारत की विविधता और एकता को दर्शाता है. अलग-अलग धर्म, भाषा और संस्कृति के लोग इस दिन एक साथ देश के प्रति गर्व और सम्मान व्यक्त करते हैं.

अपनों को भेजे जाते हैं संदेश

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजते हैं. इन संदेशों के जरिए देशभक्ति, संविधान के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया जाता है.

गणतंत्र दिवस पर प्रेरक शुभकामनाएं

इस गणतंत्र दिवस पर देश की एकता और लोकतंत्र का सम्मान करें. आइए, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लें. देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन करते हुए यह दिन मनाएं. साथ ही स्वतंत्र और मजबूत भारत के निर्माण में अपना योगदान दें.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

1- आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है.

गणतंत्र दिवस की बधाई

2- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए.

3- याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

4- कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

5- भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.

लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प

गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का भी दिन है. यह हमें याद दिलाता है कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है.