Logo

शाहरुख-रजनीकांत रह गए पीछे, इस स्टार ने अकेले मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान

बॉलीवुड-खानों से आगे निकलकर ये एक्टर बना बॉक्स ऑफिस के असली बादशाह! चार फिल्में 500 करोड़ क्लब में, दो ने छुआ 1000 करोड़ का आंकड़ा.

👤 Samachaar Desk 28 Aug 2025 08:28 PM

भारतीय सिनेमा में जब भी बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात होती है, तो सबसे पहले तीन खानों – आमिर, शाहरुख और सलमान – का नाम सामने आता है. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. आज इंडस्ट्री में एक ऐसा स्टार है, जिसकी फिल्मों का स्केल, कमाई और लोकप्रियता इन सभी से आगे निकल चुकी है. हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के पावर स्टार प्रभास की, जिनकी चार फिल्में 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर उन्हें एक अलग मुकाम पर ले आई हैं.

हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. इसके साथ ही उनकी तीन फिल्में इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगी. आमिर खान और सलमान खान भी तीन-तीन फिल्मों के साथ इस क्लब में मौजूद हैं. लेकिन प्रभास इस रेस में सब पर भारी पड़े हैं.

प्रभास की चार ब्लॉकबस्टर फिल्में

प्रभास की फिल्मों ने न सिर्फ 500 करोड़ बल्कि कई बार 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया है.

बाहुबली: द बिगिनिंग – ₹650 करोड़

बाहुबली 2: द कंक्लूजन – ₹1788 करोड़

सालार – ₹617 करोड़

कल्कि 2898 एडी – ₹1042 करोड़

इन आंकड़ों ने साबित कर दिया कि प्रभास अब सिर्फ साउथ नहीं बल्कि पैन इंडिया लेवल पर नंबर वन कंटेंडर बन चुके हैं.

शाहरुख बनाम प्रभास

दिलचस्प बात ये है कि प्रभास और शाहरुख खान ही दो ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. शाहरुख की पठान और जवान ने मिलकर ये कारनामा किया. हालांकि, शाहरुख की सिर्फ दो फिल्में ही 500 करोड़ क्लब में हैं, जबकि प्रभास इस मामले में उनसे भी आगे हैं.

फ्लॉप के बाद शानदार वापसी

प्रभास का करियर हमेशा आसान नहीं रहा. साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया. लेकिन सालार पार्ट 1 से उन्होंने जोरदार कमबैक किया और फिर कल्कि 2898 एडी ने उनकी बादशाहत पक्की कर दी.

आने वाली फिल्में और फैंस की उम्मीदें

अब प्रभास द राजासाब नाम की हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका लुक पहले ही रिलीज हो चुका है और फैंस उसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसके बाद सालार पार्ट 2 का इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है. साफ है कि आने वाले सालों में भी प्रभास बॉक्स ऑफिस के असली गेम-चेंजर बने रहेंगे.