Logo

8 साल पहले आई वो फिल्म, जिसमें सनी देओल-बॉबी देओल को खुद हुआ था पछतावा, लोगों ने पकड़ लिया था सिर..!

श्रेयस तलपड़े की पहली हिंदी निर्देशित फिल्म पोस्टर बॉयज को 8 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर श्रेयस ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से जुड़ी यादें साझा कीं और पूरी टीम, खासकर सनी और बॉबी देओल को दिल से धन्यवाद कहा. यह फिल्म कॉमेडी के माध्यम से एक सामाजिक मुद्दे को छूती है और आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है.

👤 Samachaar Desk 08 Sep 2025 09:17 PM

Poster Boys 8 Years : 8 सितंबर का दिन श्रेयस तलपड़े के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक यादगार मोड़ है. इस दिन उनकी पहली हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म पोस्टर बॉयज को रिलीज हुए पूरे 8 साल हो गए. इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए श्रेयस ने फिल्म के पोस्टर और शूटिंग की तस्वीरें शेयर कीं. सनी देओल और बॉबी देओल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा: “सनी पाजी, आपने मुझे डायरेक्टर बनने का मौका दिया... बॉबी पाजी, आपकी दोस्ती और साथ के लिए शुक्रिया…”.

फिल्म की कहानी: जब एक गलती से बदल गई जिंदगी

पोस्टर बॉयज एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी तीन आम आदमियों – जगावर चौधरी (सनी देओल), विनायक शर्मा (बॉबी देओल), और अर्जुन सिंह (श्रेयस तलपड़े) की है, जिनकी तस्वीरें गलती से नसबंदी के एक सरकारी विज्ञापन में छप जाती हैं. इसके बाद शुरू होती है समाज से लड़ाई और खुद को साबित करने की जद्दोजहद.

फिल्म की खासियत

इस फिल्म ने हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को दर्शकों तक पहुंचाया. फिल्म का प्लॉट जितना मजेदार था, उतनी ही मजबूत थी इसकी स्क्रिप्ट और परफॉर्मेंस. यही वजह है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी सफलता मिली और यह आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.

श्रेयस तलपड़े के लिए कैसी थी फिल्म

श्रेयस तलपड़े के करियर में पोस्टर बॉयज एक अहम माइलस्टोन साबित हुई. डायरेक्शन, स्क्रिप्टिंग और को-प्रोडक्शन- तीनों भूमिकाओं में उन्होंने खुद को साबित किया. फिल्म न सिर्फ एक हिट कॉमेडी रही, बल्कि यह बताती है कि मनोरंजन के जरिए भी सामाजिक बदलाव की बात की जा सकती है.