Poster Boys 8 Years : 8 सितंबर का दिन श्रेयस तलपड़े के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक यादगार मोड़ है. इस दिन उनकी पहली हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म पोस्टर बॉयज को रिलीज हुए पूरे 8 साल हो गए. इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए श्रेयस ने फिल्म के पोस्टर और शूटिंग की तस्वीरें शेयर कीं. सनी देओल और बॉबी देओल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा: “सनी पाजी, आपने मुझे डायरेक्टर बनने का मौका दिया... बॉबी पाजी, आपकी दोस्ती और साथ के लिए शुक्रिया…”.
पोस्टर बॉयज एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी तीन आम आदमियों – जगावर चौधरी (सनी देओल), विनायक शर्मा (बॉबी देओल), और अर्जुन सिंह (श्रेयस तलपड़े) की है, जिनकी तस्वीरें गलती से नसबंदी के एक सरकारी विज्ञापन में छप जाती हैं. इसके बाद शुरू होती है समाज से लड़ाई और खुद को साबित करने की जद्दोजहद.
इस फिल्म ने हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को दर्शकों तक पहुंचाया. फिल्म का प्लॉट जितना मजेदार था, उतनी ही मजबूत थी इसकी स्क्रिप्ट और परफॉर्मेंस. यही वजह है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी सफलता मिली और यह आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.