एक समय पर शादी की खबरों से चर्चा में रहे टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अब अपने रास्ते अलग कर चुके हैं. ये खुलासा किसी गॉसिप या अफवाह से नहीं, बल्कि खुद कुशाल टंडन की सोशल मीडिया स्टोरी से हुआ. उन्होंने लिखा, “मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं… और ये बात हुए पांच महीने हो चुके हैं.”
ब्रेकअप की पुष्टि के साथ ही कुशाल ने एक और पोस्ट में कहा, “मैं सिंगल हूं और खुश हूं… और इसका कोई पछतावा नहीं है.” हालांकि, ये दोनों स्टोरीज उन्होंने कुछ समय बाद डिलीट भी कर दीं, जिससे फैंस और ज्यादा कन्फ्यूज हो गए.
शिवांगी और कुशाल की पहली मुलाकात सीरियल ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों को खूब लुभाया और वहीं से उनकी ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी शुरू हुई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और बिना कुछ कहे भी दोनों का रिश्ता लोगों की नजरों में आ गया.
कई फैंस को लग रहा था कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, लेकिन ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि कुशाल ने इस अलगाव की कोई वजह नहीं बताई है.वहीं शिवांगी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
शिवांगी जोशी इंडियन टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार से मिली. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में की थी और अपनी खूबसूरती, अभिनय क्षमता और मासूमियत से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. शिवांगी ने बालिका वधू 2, बेगूसराय, और बरसातें – मौसम प्यार का जैसे शोज में भी काम किया है.