Logo

हर साल करती थीं भव्य गणेश पूजा, लेकिन इस बार शिल्पा शेट्टी ने बप्पा को घर लाने से किया इनकार – जानें वजह!

हर साल शिल्पा शेट्टी के घर गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलती है, लेकिन इस बार सबकुछ बदला हुआ है. इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस साल बप्पा उनके घर नहीं आएंगे. क्या है इसकी पीछे की वजह?

👤 Samachaar Desk 25 Aug 2025 08:37 PM

गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक आ रहा है और देशभर में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आम जनता से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई बप्पा के स्वागत में जुटा हुआ है. हर साल की तरह इस बार भी लोगों की निगाहें उन सेलेब्रिटी घरों पर टिकी होती हैं, जहां गणेश उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इन्हीं में से एक नाम है शिल्पा शेट्टी का, जिनके घर हर साल गणपति बप्पा की भव्य स्थापना होती है. लेकिन इस बार कुछ अलग है. शिल्पा शेट्टी के घर इस साल बप्पा का आगमन नहीं होगा- और इसके पीछे की वजह बेहद भावुक कर देने वाली है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनके परिवार में एक सदस्य का निधन हो गया है. इसी कारण इस साल वे गणेश चतुर्थी का पर्व नहीं मना पाएंगी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, गहरे दुख के साथ, हमें आपको सूचित करते हुए खेद है कि परिवार में शोक की वजह से इस साल हम अपने गणपति समारोह को आयोजित नहीं कर पाएंगे.

धार्मिक परंपरा का पालन, शोक की अवधि जारी

शिल्पा ने आगे लिखा कि परिवार परंपरा के अनुसार 13 दिनों का शोक मनाएगा और इस अवधि में किसी भी धार्मिक आयोजन से दूरी बनाए रखेगा. हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं," उन्होंने पोस्ट में जोड़ा.

पहले होते थे भव्य आयोजन

पिछले वर्षों में शिल्पा के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर जबरदस्त धूमधाम देखने को मिलती थी. ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा की स्थापना होती थी और बॉलीवुड के कई सितारे इस पूजा में शरीक होते थे. लेकिन इस बार शिल्पा और उनका परिवार शांत और निजी तरीके से समय बिताने का निर्णय ले चुका है.


प्रोफेशनल फ्रंट पर व्यस्त हैं शिल्पा

काम के मोर्चे पर बात करें तो शिल्पा शेट्टी पिछली बार फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल जैसे कलाकार भी थे. साथ ही, वे डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर सीजन 5’ में बतौर जज भी दिख चुकी हैं.

शिल्पा लंबे समय बाद एक बार फिर कन्नड़ फिल्म के जरिए वापसी करने जा रही हैं, जिसे लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता है. वहीं उनके पति राज कुंद्रा भी अपनी नई फिल्म ‘मेहर’ को लेकर सुर्खियों में हैं.