Logo

आज हैं 900 करोड़ की मालकिन, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय को कभी सिर्फ 1500 रुपये में करना पड़ा था ये काम?

Aishwrya Rai : आज करोड़ों की मालकिन और ग्लोबल आइकन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय को कभी एक काम के लिए सिर्फ 1500 रुपये मिले थे. क्या आप जानते हैं, ये किस काम के लिए था? जानिए कैसे एक मामूली फोटोशूट से शुरू हुआ सफर बना ऐश्वर्या को भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस…

👤 Samachaar Desk 25 Aug 2025 09:14 PM

Aishwrya Rai : ग्लैमर, शोहरत और रईसी – आज जब ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया जाता है, तो यही शब्द जहन में आते हैं. लेकिन सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचने वाली ऐश्वर्या की शुरुआत उतनी ही साधारण और संघर्षपूर्ण रही है, जितनी किसी आम लड़की की हो सकती है. क्या आप यकीन करेंगे कि आज भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री मानी जाने वाली ऐश्वर्या को एक समय सिर्फ 1500 रुपये के लिए मॉडलिंग करनी पड़ी थी?

मॉडलिंग से शुरू हुआ था सफर

ऐश्वर्या राय का ये सफर शुरू हुआ था साल 1992 में, जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. एक एडवरटाइजिंग कंपनी के लिए उन्होंने एक ट्रेडिशनल कैटलॉग फोटोशूट कराया था. उस शूट के लिए उन्हें 1500 रुपये मिले थे – जो उस दौर में भी कोई बड़ी रकम नहीं मानी जाती थी.

इस फोटोशूट में उनके साथ थीं सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा और तेजस्विनी कोल्हापुरे. सलवार-सूट में सजी ये चारों युवा मॉडल्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक एक्स यूजर ने 2022 में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था – “आज मैं उस फैशन कैटलॉग के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं, जिसमें ऐश्वर्या राय ने हिस्सा लिया था.”

1994 में आया बड़ा मोड़ – बनीं मिस वर्ल्ड

सिर्फ दो साल बाद, 1994 में, ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया. ये पल न सिर्फ उनके करियर, बल्कि भारतीय फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी ऐतिहासिक रहा. मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए.

बॉलीवुड की चोटी पर पहुंची

1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से ऐश्वर्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुरु’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खुद को बेहतरीन अदाकारा के रूप में स्थापित किया.

उनकी खूबसूरती और परफॉर्मेंस दोनों ने उन्हें देश-विदेश में एक ग्लोबल आइकन बना दिया.

अब हैं देश की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस

28 सालों के करियर के बाद ऐश्वर्या सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुकी हैं. उनकी कुल नेट वर्थ आज लगभग 900 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ एक ही नाम है – जूही चावला, जिनकी नेटवर्थ करीब 4600 करोड़ रुपये है.