Logo

Salman Khan के नए लुक ने बढ़ाई Fans की बेचैनी, बकरीद पर Photo से शुरू हुई चर्चाओं की आंधी!

सलमान खान ने बकरीद पर क्लीन शेव लुक में एक फोटो शेयर की, जिससे फैंस कन्फ्यूज हो गए क्योंकि हाल ही में उन्हें भारी मूंछों में देखा गया था. फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह लुक गलवान वैली पर आधारित उनकी अगली फिल्म के लिए था. सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन सलमान ने अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

👤 Samachaar Desk 07 Jun 2025 09:40 PM

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने बकरीद के खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फोटो शेयर की. फोटो में वह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने फैंस को 'ईद मुबारक' कहा. हालांकि, इस सादगी भरे पोस्ट ने फैंस को कनफ्यूज कर दिया.

लुक को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा

कुछ ही दिन पहले सलमान को उनकी कार में भारी मूछों के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह लुक उनकी अगली फिल्म के लिए है. अफवाहें थीं कि सलमान गलवान वैली क्लैश पर बन रही एक फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा सकते हैं और इसी रोल के लिए उन्होंने यह नया लुक अपनाया था. लेकिन ईद पर आए इस क्लीन शेव लुक ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर मूंछों वाला लुक किस लिए था?

कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ी

सलमान के फैंस उनके लुक को लेकर दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ कुछ लोग मानते हैं कि मूछों वाला लुक उनकी फिल्म के किरदार के लिए था, वहीं कुछ इसे उनकी पर्सनल चॉइस बता रहे हैं.

वर्क फ्रंट की चर्चा

सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई थी, लेकिन अब उनके फैंस उन्हें एक दमदार रोल में देखने को बेताब हैं. आर्मी यूनिफॉर्म और देशभक्ति की पृष्ठभूमि में बनी किसी फिल्म में उनका वापस लौटना फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है.

क्या अगली फिल्म में आर्मी मैन बनेंगे सलमान?

यदि गलवान वैली क्लैश पर आधारित फिल्म की चर्चाएं सही साबित होती हैं, तो सलमान खान एक बार फिर देशभक्त जवान के रूप में पर्दे पर नजर आ सकते हैं. फिलहाल उन्होंने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनका बदला हुआ लुक जरूर आने वाले बड़े प्रोजेक्ट का संकेत दे रहा है.