Logo

क्या सलमान खान सीजन 20 भी करेंगे होस्ट? फिनाले में जाते-जाते बोली ये खास बातें!

Bigg Boss Host Salman Khan: सलमान खान बिग बॉस 19 के फिनाले में नजर आए, गौरव खन्ना को विनर बनाया और फैंस से कहा कि वे सीजन 20 भी होस्ट करेंगे. 2026 में उनकी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान रिलीज हो सकती है.

👤 Samachaar Desk 08 Dec 2025 07:25 PM

Bigg Boss Host Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिग बॉस शो से बेहद लोकप्रियता मिली. सलमान की वजह से बिग बॉस ने भी टीवी पर खास पहचान बनाई. फिल्मी दुनिया में सलमान खान की कई हिट फिल्में रही हैं, लेकिन टीवी में उनके इस शो ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया. हर साल फैंस के मन में यही सवाल रहता है कि क्या सलमान अगला सीजन भी होस्ट करेंगे या नहीं.

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से मनाया गया. फैंस और कंटेस्टेंट दोनों ही लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. शो के अंत में विनर के नाम की घोषणा होते ही पूरे वेन्यू में तालियों और हूटिंग की गड़गड़ाहट गूंज उठी. इस बार गौरव खन्ना को विनर घोषित किया गया. स्टेज पर सभी उन्हें बधाई देते और गले लगाते नजर आए. सोशल मीडिया पर भी गौरव की जीत की खुशी में लोग उन्हें विश कर रहे हैं.

सलमान खान ने क्या कहा?

गौरव के नाम की घोषणा के बाद सलमान खान ने दर्शकों से विदा ली. जाते-जाते उन्होंने फैंस से कहा कि शांत रहें और अपने जीवन में जो करना चाहते हैं, करें, लेकिन माता-पिता को कष्ट न पहुंचाएं. उन्होंने फैंस को अगले सीजन में मिलने का वादा भी किया और कहा कि सीजन 20 में फिर मिलेंगे. इससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई.

सलमान खान की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2025 में ईद पर आई सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब साल 2026 में उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.