Logo

Pawan Singh: बिग बॉस के बाद अब इस शो में गर्दा उड़ाएंगे पवन सिंह...!

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी एक्टिंग और गायकी से लोकप्रिय हैं. हाल ही में वे बिग बॉस फिनाले और लाफ्टर शेफ 3 में गेस्ट बने, जहां उन्होंने मस्ती और मजेदार सीन से लोगों को खूब हंसाया.

👤 Samachaar Desk 08 Dec 2025 06:41 PM

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह अपनी एक्टिंग और गायकी दोनों के लिए जाने जाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है. अब उनके फैंस बॉलीवुड और टीवी में भी उन्हें देखने लगे हैं. हाल ही में पवन सिंह टीवी के पॉपुलर शो में भी नजर आए और उनका जलवा लोगों को खूब भाया.

पवन सिंह ने हाल ही में बिग बॉस के 19वें सीजन के फिनाले में हिस्सा लिया. सलमान खान के साथ मंच पर उनकी मौजूदगी ने शो में एक अलग ही उत्साह भर दिया. भोजपुरी स्टाइल और उनकी पर्सनैलिटी ने फिनाले को और खास बना दिया.

Laughter Chef: लाफ्टर शेफ 3 में स्पेशल गेस्ट

अब पवन सिंह टीवी के शो लाफ्टर शेफ 3 के लेटेस्ट एपिसोड में गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस एपिसोड में पवन सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं.

प्याज कटवाने का मजेदार सीन

शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक पवन सिंह के साथ मस्ती कर रहे हैं. एक सीन में पवन सिंह को मजाक में प्याज कटवाने भेजा जाता है. कश्मीरा शाह के समझाने पर पवन सिंह को एहसास होता है कि वे कृष्णा के मजाक में फंस गए हैं.

तेजस्वी प्रकाश के साथ हल्की-फुल्की मस्ती

पवन सिंह ने इस सिचुएशन को मजाकिया अंदाज में लिया. उन्होंने कहा कि ऐसा खिला दूंगा कि तीन दिन बाथरूम से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके अलावा उन्होंने शो की होस्ट भारती सिंह और तेजस्वी प्रकाश के साथ भी मस्ती और हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग की. प्रोमो में तेजस्वी उन्हें सबसे बेस्ट गेस्ट कहती हैं, जिस पर पवन सिंह मजाक में कहते हैं कि ऐसा मत बोलो, नहीं तो जान दे देंगे.