Logo

सलमान खान को पीठ पर पड़ा था बांस का वार, कपिल शर्मा शो में खुद किया हैरान करने वाला खुलासा!

जब सड़क पर सोहेल खान पर अचानक हमला हुआ, तो उन्हें बचाने खुद पहुंचे सलमान खान—but चौंकाने वाली बात ये रही कि इस बार भाईजान को भी मार पड़ी थी… और वो भी बांस से!

👤 Samachaar Desk 09 Jul 2025 08:24 AM

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जहां अपनी फिल्मों और दमदार डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी फैमिली के लिए दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है. इंडस्ट्री में 'भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान अपने छोटे भाइयों अरबाज और सोहेल से बेहद मजबूत रिश्ता रखते हैं. ये सिर्फ फिल्मों में नहीं, रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं.

इस भाईचारे की एक झलक उस वक्त देखने को मिली थी जब सोहेल खान एक अजीबोगरीब घटना का शिकार हो गए थे. उन्होंने खुद इस घटना का खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' में किया था. शो में जब तीनों खान ब्रदर्स- सलमान, अरबाज और सोहेल. अपने पिता सलीम खान के साथ पहुंचे थे, तब पुराने कई किस्से सामने आए.

बातचीत के दौरान जब कपिल शर्मा ने सोहेल से उनके बचपन की लड़ाइयों को लेकर सवाल किया, तो सोहेल ने बताया कि एक बार वa बैंडस्टैंड से घर लौट रहे थे. नीचे कुछ फैंस खड़े थे, जिनमें से एक ने अपशब्द कहे. सोहेल ने सोचा कि अकेला है, तो जवाब दे देता हूं. लेकिन अचानक 5-6 लड़के आ गए और उन्होंने सोहेल की पिटाई शुरू कर दी.

भाई की चीख सुनकर दौड़े सलमान

सोहेल की हालत देखकर वॉचमैन ऊपर की तरफ दौड़ा और सलमान को सारी बात बताई. जैसे ही सलमान को ये पता चला, वो बिना समय गंवाए अपने भाई की मदद के लिए नीचे पहुंचे. लेकिन वहां हालात ऐसे बने कि सलमान खुद भी उन लड़कों की हिंसा का शिकार हो गए.

सलमान ने शो में बताया, "हम दोनों को बुरी तरह पिटाई झेलनी पड़ी थी." उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने तो उन्हें 'बांबू' से पीठ पर मारा था, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और वो चीख पड़े थे.

रील लाइफ के हीरो

यह किस्सा सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सलमान के परिवार के प्रति समर्पण और सुरक्षा की भावना को दर्शाता है. अपने भाइयों के लिए वो जिस तरह से खड़े रहते हैं, वह साबित करता है कि ‘भाईजान’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जो सलमान पूरे दिल से निभाते हैं.