Logo

कोई नया पोस्ट नहीं, फिर भी चल रही है कमाई! इंस्टाग्राम पर Memorialized अकाउंट का चौंकाने वाला सच

सोशल मीडिया सिर्फ तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रह गया है. ये आज की डिजिटल दुनिया में कमाई और पहचान का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है.

👤 Samachaar Desk 09 Jul 2025 09:41 AM

सोशल मीडिया सिर्फ तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रह गया है. ये आज की डिजिटल दुनिया में कमाई और पहचान का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. खासकर इंस्टाग्राम, जहां इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स अपनी हर पोस्ट से मोटी कमाई करते हैं. लेकिन एक सवाल जो अकसर चर्चा में रहता है वो ये कि- क्या किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका इंस्टाग्राम अकाउंट कमाई करता रहता है?

ये सवाल तब और गहरा हो जाता है जब किसी सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर के निधन के बाद भी उनका अकाउंट एक्टिव दिखाई देता है.

क्या होता है Memorialized इंस्टाग्राम अकाउंट?

जब किसी यूजर की मृत्यु हो जाती है, तो इंस्टाग्राम पर उसका अकाउंट Memorialized किया जा सकता है. इसके लिए इंस्टाग्राम को उस व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट भेजकर रिक्वेस्ट की जाती है. एक बार अकाउंट Memorialized हो जाने के बाद उसमें "Remembering" का टैग जुड़ जाता है.

Memorialized अकाउंट की मेन विशेषताएं:

कोई नया लॉगिन संभव नहीं होता अकाउंट का डेटा (फोटो, वीडियो, कमेंट्स) जस का तस रहता है कोई नई पोस्ट या स्टोरी नहीं डाली जा सकती यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित रहती है

क्या ऐसे अकाउंट से हो सकती है कमाई?

सिद्धांत रूप से नहीं, क्योंकि Memorialized अकाउंट पर नई एक्टिविटी नहीं हो सकती और ब्रांड्स किसी इनऐक्टिव अकाउंट से प्रमोशन नहीं करवाते. इंस्टाग्राम भी तब तक किसी अकाउंट को पेमेंट नहीं करता जब तक वह Creator या Business अकाउंट न हो और उसमें आवश्यक बैंक डिटेल्स न जुड़ी हों.

कुछ मामलों में अपवाद भी देखे गए हैं

अगर मृत्यु से पहले किसी यूजर ने रील्स, पोस्ट्स या वीडियो से अच्छी व्यूअरशिप और कमाई कर रखी हो और वो कंटेंट लगातार वायरल हो रहा हो, तो संभव है कि उससे कुछ हद तक Ad Revenue या Affiliate Income जेनरेट होती रहे. मगर इसके लिए अकाउंट का Creator/Business होना और बैंक डिटेल्स का लिंक होना जरूरी है.

कुछ केसों में परिवार वाले या करीबी उस अकाउंट को मेमोरियलाइज न करवाकर खुद चलाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में अकाउंट पर पोस्टिंग जारी रहती है और कमाई भी संभव हो सकती है. लेकिन ये इंस्टाग्राम की पॉलिसी के खिलाफ हो सकता है- खासकर अगर सही डॉक्युमेंटेशन न हो.

इंस्टाग्राम का Memorialization फीचर केवल एक दिवंगत व्यक्ति की डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने और उसकी यादों को सम्मान देने के लिए है. इससे कोई कमाई नहीं होती और न ही इंस्टाग्राम ऐसे किसी अकाउंट को पैसे ट्रांसफर करता है.