Logo

धनश्री वर्मा ने तोड़ा चुप्पी का पर्दा! युजवेंद्र चहल से तलाक और Cheating अफवाहों पर दिया चौकाने वाला जवाब

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर खुलकर बोला सच, और बताया अब उन्हें किसी नए प्यार की जरूरत नहीं.

👤 Samachaar Desk 17 Sep 2025 02:55 PM

रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद, धनश्री वर्मा अब रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं. पिछले कुछ महीनों में उनके तलाक को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही. खासकर तब जब चहल ने एक पॉडकास्ट में धनश्री की टी-शर्ट पर कमेंट किया, जिस पर कई लोगों ने धनश्री पर धोखा देने का आरोप लगाया. अब शो में उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से सच्चाई बताई है.

तलाक की बातें सिर्फ अफवाह

शो में को-कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत करते हुए धनश्री ने कहा कि तलाक और चीटिंग की चर्चाएं पूरी तरह से झूठी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, “ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं, मैंने उसको ऑलरेडी पीछे छोड़ दिया है.” अरबाज ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बाहर लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन असली भावनाएं वही हैं जो अंदर फील होती हैं.

धनश्री ने आगे यह भी कहा, “अभी वो जिनके साथ है, मैं उनको जानती हूं, लेकिन मुझे उनकी बात नहीं करनी है.” जब अरबाज ने उनसे पूछा कि लोग कह रहे हैं कि उन्होंने चीट किया, तो धनश्री ने साफ किया, “वो तो फैलाएंगे ना, फालतू बात, उनको डर है कि मैं मुंह ना खोल दूं तो दबाएंगे. मैं एक-एक बात बताऊंगी, आपको ये सब पीनट्स लगेगा.”

अब प्यार की तलाश नहीं

धनश्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चहल से तलाक के बाद अब वे किसी नए प्यार की तलाश में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “नहीं, अब मुझे अपनी ज़िंदगी में किसी और की ज़रूरत नहीं है. मैं अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेल चुकी हूं. मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनूंगी.”

तलाक और नए सफर की शुरुआत

बता दें कि धनश्री व चहल का तलाक इस साल फरवरी 2025 में हुआ था. इसके बाद दोनों ने मीडिया और पॉडकास्ट के जरिए अलगाव के बारे में खुलकर बात की. अब शो ‘राइज एंड फॉल’ में उनके खुलासे ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. धनश्री ने साबित कर दिया कि वह अपने जीवन में मजबूत और आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना चाहती हैं, और अफवाहों से प्रभावित नहीं होंगी.